Edited By suman prajapati, Updated: 12 Jun, 2024 06:25 PM
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का 10 जून को न्यूयार्क में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रविवार को उन्होंने भारत-पाकिस्तान का मैच लाइव देखा था, लेकिन कौन जानता था कि वह अचानक इस दुनिया को अलविदा कह जाएंगे। उनके निधन से न सिर्फ...
बॉलीवुड तड़का टीम. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का 10 जून को न्यूयार्क में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रविवार को उन्होंने भारत-पाकिस्तान का मैच लाइव देखा था, लेकिन कौन जानता था कि वह अचानक इस दुनिया को अलविदा कह जाएंगे। उनके निधन से न सिर्फ फैंस और खेल जगत बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए भारत लाया गया, जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री से
सेलेब्स उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।
एक्टर सोनू सूद दुखी हृदय के साथ अमोल काले को अंतिम विदाई देने पहुंचे।
सुपरस्टार सलमान खान भी MCA के अध्यक्ष की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे।
इस दौरान वह व्हाइट आउटफिट में काफी मायूस दिखे और बॉडीगार्ड्स उनके आगे पीछे दिखे।