कंपोजर चरणजीत आहूजा के निधन पर सिंगर दिलजीत ने जताया शोक, कहा- आपका म्यूजिक हमेशा हमारे साथ है और रहेगा

Edited By suman prajapati, Updated: 22 Sep, 2025 03:23 PM

singer diljit expressed grief over demise of composer charanjit ahuja

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने म्यूजिशियन और कंपोजर चरणजीत आहूजा अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका मोहाली स्थित आवास में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चरणजीत कई सालों से गले के कैंसर से लड़ रहे थे और चंडीगढ़ के PGI में इलाज करवा रहे...

मुंबई. पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने म्यूजिशियन और कंपोजर चरणजीत आहूजा अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका मोहाली स्थित आवास में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चरणजीत कई सालों से गले के कैंसर से लड़ रहे थे और चंडीगढ़ के PGI में इलाज करवा रहे थे, लेकिन अंत वो कैंसर से हार गए। उनके निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। इसी बीच मशहूर सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

 

PunjabKesari


दिलजीत दोसांझ ने चरणजीत आहूजा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ''पंजाबी म्यूजिक की ग्रोथ के लिए जितना काम चरणजीत आहूजा जी ने किया, शायद ही किसी के हिस्से आएगा। उनकी तरफ से बनाया गया म्यूजिक हमेशा हमारे साथ है और हमेशा रहेगा। एक सच्चा लीजेंड.''

  
चरणजीत आहूजा का काम
चरणजीत आहूजा पंजाबी सिनेमा के म्यूजिकल जायंट थे। उन्होंने की बनू दुनियां दा (Kee Banu Duniyan Da), गभरू पंजाब दा (Gabhroo Punjab Da), दुष्मनी जट्टां दी (Dushmani Jattan Di) और तूफान सिंह (Toofan Singh) जैसी फिल्मों के लिए आइकॉनिक सॉन्ग्स कंपोज किए।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!