Edited By suman prajapati, Updated: 20 Sep, 2024 12:37 PM
हॉलीवुड singer Cardi B 7 सितंबर को तीसरे बच्चे की मां बनी हैं। 12 सितंबर को कई तस्वीरों की सीरीज शेयर कर उन्होंने फैंस को बेटी के जन्म की जानकारी दी थी। वहीं, बेटी के जन्म के कुछ दिनों बाद ही कार्डी ने फिर से फिट होने के लिए कुछ दिनोंबाद ही...
बॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड सिंगर कार्डी बी 7 सितंबर को तीसरे बच्चे की मां बनी हैं। 12 सितंबर को कई तस्वीरों की सीरीज शेयर कर उन्होंने फैंस को बेटी के जन्म की जानकारी दी थी। वहीं, बेटी के जन्म के कुछ दिनों बाद ही कार्डी ने फिर से फिट होने के लिए कुछ दिनोंबाद ही वर्कआउट करना शुरू कर दिया।डिलीवरी के महज हफ्ते बाद ही रैपर को वर्कआउट करते देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं, अब सिंगर ने वर्कआउट के लिए आलोचना करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और हेटर्स का मुंह बंद कर दिया है।
दरअसल, फेमस रैपर कार्डी बी ने बीते दिनों इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो ट्रेडमिल मशीन पर दौड़ते हुए नजर आई थीं। कार्डी के उस वीडियो को एक्स पर एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, ‘अभी मुश्किल से एक हफ्ता बीता है। यह, इंडस्ट्री में महिलाएं किस दबाव में हैं? पागलपन है।’
वहीं, यूजर के कमेंट से भड़की रैपर कार्डी बी ने उसे करारा जवाब दिया और रिप्लाई करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘यह मेरा तीसरा बच्चा है और पोस्टपार्टम पीरियड मेरे पहले दो से थोड़ी अलग है… मैं भारी वजन नहीं उठा रही हूं, मांशपेशियों में खिंचाव नहीं कर रही हूं, स्क्वाटिंग नहीं कर रही हूं… सिर्फ कार्डियो कर रही हूं।’
कार्डी बी ने आगे लिखा, ‘कभी-कभी पोस्टपार्टम डिप्रेशन से बचने के लिए आपको अपने दिमाग को व्यस्त रखना पड़ता है और मेरे लिए इसका मतलब है काम करना और एक्टिव रहना है। मगर आप जानते हैं कि फनी क्या है?? जब मैंने 15 पाउंड वजन बढ़ाया था, तो आप सभी ने मुझे नीचे खींचा था क्योंकि मैं 5 महीने की गर्भवती थी, लेकिन अब आप परेशान होने का दिखावा कर रहे हैं और प्रेशर के बारे में बात करना चाहते हैं???’
बता दें, इससे पहले कार्डी बी अपने तलाक की खबरों को लेकर खूब सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने 31 जुलाई 2024 को 32 वर्षीय ऑफ़सेट से 6 साल की शादी के बाद तलाक के लिए अर्जी दी थी। इसके बाद 1 अगस्त को सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि वह तलाक की खबर आने के कुछ घंटों बाद अपने तीसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। ऐसे में तलाक की खबरों के बीच अब ऑफसेट और कार्डी बी तीसरे बच्चे के पेरेंट्स बन गए हैं।