काउंटडाउन स्टार्ट...! काइली से लेकर किम जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज वेडिंग के लिए वेनिस पहुंचे स्टार्स, कपल की शादी की उल्टी गिनती शुरू

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Jun, 2025 04:07 PM

lauren sanchez and jeff bezos venetian wedding stars arriving in venice

अरबपति कारोबारी और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस  पेशे से पत्रकार रह चुकीं लॉरेन सांचेज संग शादी रचाने वाले हैं। कपल इस वीकेंड इटली के वेनिस में एक-दूजे का होगा। शादी के जश्न की शुरुआत हो चुकी है। दोनों शनिवार को सैन जियोर्जियो मैगीगोर द्वीप में शादी...

लंदन: अरबपति कारोबारी और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस  पेशे से पत्रकार रह चुकीं लॉरेन सांचेज संग शादी रचाने वाले हैं। कपल इस वीकेंड इटली के वेनिस में एक-दूजे का होगा। शादी के जश्न की शुरुआत हो चुकी है। दोनों शनिवार को सैन जियोर्जियो मैगीगोर द्वीप में शादी करने जा रहे हैं। इसके बाद आर्सेनेल में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी जिसमें मशहूर सिंगर एंड्रिया बोसेली के बेटे माटेओ बोसेली के परफॉर्म करने की बात कही जा रही है। इटली में चल रहे इस इवेंट में हॉलीवुड के चर्चित सितारों के पहुंचने के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं जिसमें किम कार्दशियन से लेकर काइली जेनर तक के नाम शामिल हैं।

PunjabKesari


जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ को गुरुवार, 26 जून को इटली के वेनिस में स्थित अमान होटल से निकलते समय किस करते हुए देखा गया। वे दोनों अपनी प्री-वेडिंग रिसेप्शन के लिए होटल से रवाना हो रहे थे। 

PunjabKesari

इवांका ट्रंप

इवांका ट्रंप अपने पति जेरेड कुश्नर के साथ रवाना हुईं। इस दौरान उन्होंने हद खूबसूरत सीक्विन्ड चेरी ब्लॉसम कॉकटेल ड्रेस पहनी थी जिसे ऑस्कर डी ला रेंटा ने डिज़ाइन किया था। इस शिमरी ड्रेस में इवांका का लुक बेहद ग्लैमरस और एलिगेंट नजर आ रहा था। उन्होंने इसे मिनिमल एक्सेसरीज़ और सटल मेकअप के साथ पेयर किया।

PunjabKesari

लियोनार्डो डिकैप्रियो

लियोनार्डो डिकैप्रियो को काले कोट पहने हुए देखा गया। उन्हें तस्वीरों मे पैपराजी से बचने के लिए टोपी पहने देखा गया। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

PunjabKesari

 काइली जेनर बहन केंडल संग 

अमेरिकन मॉडल और टीवी स्टार काइली जेनर अपनी बहन केंडल संग इटली पहुंची। उन्होंने बॉडीकॉन ड्रेस में शानदार उपस्थिति दर्ज कराई।

PunjabKesari

विटोरिया सेरेटी 

मॉडल विटोरिया सेरेटी को गुरुवार के दिन ग्रिट्टी पैलेस होटल से निकलते हुए देखा गया।

PunjabKesari

कोरी गैम्बल और क्रिस जेनर को गुरुवार के दिन ग्रिट्टी पैलेस होटल से निकलते हुए एक टैक्सी बोट की सवारी करते देखा गया। दोनों का यह अंदाज़ बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट था।

PunjabKesari
किम कार्दशियन

PunjabKesari

फैशन डिज़ाइनर सारा स्टॉडिंगर को गुरुवार के दिन ग्रिट्टी पैलेस होटल से निकलते हुए टैक्सी बोट पर सवार होते देखा गया।

PunjabKesari

 

कार्ली क्लॉस भी पहुंची


 

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!