हीरे जड़ी रोलेक्स घड़ी के चक्कर में फेमस निर्देशक और एक्ट्रेस की हत्या! मुंह में टेप लगी कंबल से लिपटी मिली लाश

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Jun, 2025 08:15 AM

director actress jennifer abbott murdered for diamond studded rolex watch

मनोरंजन जगत से पिछले कुछ दिनों से दिल तोड़ने वाली खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में साराह स्टीनबर्ग के नाम से जानी जाने वाली एक पूर्व फिल्म निर्देशक और एक्ट्रेस जेनिफर एबॉट की मौत की खबर सामने आई है। नॉर्थ लंदन के कैमडेन इलाके में एक्ट्रेस के घर में...

लंदन. मनोरंजन जगत से पिछले कुछ दिनों से दिल तोड़ने वाली खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में साराह स्टीनबर्ग के नाम से जानी जाने वाली एक पूर्व फिल्म निर्देशक और एक्ट्रेस जेनिफर एबॉट की मौत की खबर सामने आई है। नॉर्थ लंदन के कैमडेन इलाके में एक्ट्रेस के घर में ही उनकी हत्या कर दी गई, जहां पुलिस को वह मृत हालत में मिलीं। पुलिस को शक है कि उन्हें उनकी कीमती हीरे जड़ी रोलेक्स घड़ी के लिए मौत के घाट उतारा गया।


पुलिस के मुताबिक, जेनिफर अपने बिस्तर पर कंबल में लिपटी हुई थीं और मुंह पर टेप लगा हुआ था। उनकी भतीजी, जो उनसे संपर्क नहीं कर पा रही थी। हलांकि मदद लेकर घर का दरवाजा तुड़वाया गया। जांच में ये सामने आया कि उनकी मौत सिर पर तेज़ वार से हुई है।

PunjabKesari

घटना के 3 दिन बाद, 13 जून को शाम 6 बजे, एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनका पालतू कॉर्गी तीन दिनों तक बाथरूम में बंद रहा, लेकिन वो अब सुरक्षित है।

पुलिस का कहना है कि हीरे जड़ी रोलेक्स की घड़ी चोरी करने के चक्कर में एक्ट्रेस की हत्या की गई है। हालांकि, अभी मामले की जांच चल रही है।

बता दें कि जेनिफर एबॉट को आखिरी बार 10 जून को अपने पालतू कॉर्गी कुत्ते के साथ टहलते हुए देखा गया था। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!