Edited By Shivani Soni, Updated: 01 Aug, 2024 12:17 PM
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं। वह दोनों ही अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं। वहीं एक्ट्रेस के जन्मदिन पर पति सिद्धार्थ ने रोमांटिक अंदाज में पत्नि को विश किया। एक्ट्रेस आज के दिन 33 साल की हो ...
मुंबई :सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं। वह दोनों ही अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं। वहीं एक्ट्रेस के जन्मदिन पर पति सिद्धार्थ ने रोमांटिक अंदाज में पत्नि को विश किया। एक्ट्रेस 33 साल की हो गई हैं। इस मौके पर पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक स्पेशल पोस्ट के जरिए अपने प्यार को जाहिर किया है।
बता दें, सिद्धार्थ ने पत्नी के बर्थडे पर एक खास पोस्ट लिखा है। सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस की एक फोटो शेयर की और फोटो में कियारा व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वह एक बैलून बुके के पास खड़ी हैं, जिस पर लिखा है, 'वी लव यू।' इस फोटो में वह बेहद ही खुश नजर आ रही हैं।
कियारा की इस क्यूट फोटो को शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे लव, ये तस्वीर सबकुछ कह रही है। जिन्हें मैं जानता हूं, उनमें से आप बहुत ही दयालु आत्मा हैं।' इसी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिल का इमोजी भी बनाया है। कियारा के लिए सिद्धार्थ का यह स्वीट जेस्चर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है इन दोनों कपल के पोस्ट पर कई सारे फैंस कमेंट कर हैं एक यूजर ने लिखा- 'सबसे भाग्यशाली महिला.' दूसरे ने लिखा, 'मुझे खुशी है कि कियारा की जिंदगी में आप जैसा लाइफ पार्टनर है.' इसके अलावा बहुत से यूजर्स कमेंट बॉक्स में जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इस तरह से इनकी जोड़ी को लोग बेहद प्यार देते नजर आए।
कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो साउथ की फिल्म गेम चेंजर में नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है. इस फिल्म में कियारा के साथ राम चरण लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करें तो वह आखरी बार फिल्म योद्धा में नजर आए थे. वहीं अब एक रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ एक रोमांटिक फिल्म में जल्द नजर आएंगे. फिल्म में कृति सेनन सिद्धार्थ के साथ रोमांस करती हुई नजर आने वाली हैं. यह फिल्म मैडॉग फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है।