Edited By suman prajapati, Updated: 26 Mar, 2025 07:39 PM

बॉलीवुड के चर्चित कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। शादी के दो साल बाद कियारा पति सिद्धार्थ के पहले बच्चे को जन्म देंगी। ऐसे में सिड-कियारा अपने पहले बच्चे के स्वागत में सब कुछ बढ़ियां और स्पेशल करना...
मुंबई. बॉलीवुड के चर्चित कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। शादी के दो साल बाद कियारा पति सिद्धार्थ के पहले बच्चे को जन्म देंगी। ऐसे में सिड-कियारा अपने पहले बच्चे के स्वागत में सब कुछ बढ़ियां और स्पेशल करना चाहते हैं। वहीं, हाल ही में पता चला है कि कपल ने बच्चे के जन्म पर नए घर में शिफ्ट होने की योजना बनाई है।
26 मार्च को सिद्धार्थ और कियारा को मुंबई में अपने नए घर का दौरा करते हुए स्पॉट किया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल का नया घर फिलहाल निर्माणाधीन (अंडर कंस्ट्रक्शन) है और जल्द ही इसमें अंतिम इंटीरियर वर्क शुरू होने वाला है। दौरे के दौरान कियारा को पिंक कलर की शर्ट और ब्लैक जींस में नजर आईं, जबकि सिद्धार्थ ब्लू कलर की शर्ट में दिखे। दोनों ने मास्क लगाया हुआ था और जब कियारा कार में बैठने जा रही थीं, तो सिद्धार्थ ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें आराम से कार में बैठाया। कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस उनकी बॉन्डिंग की सराहना कर रहे हैं।
गौरी खान डिजाइन करेंगी नया घर?
नए घर के दौरे के दौरान एक और दिलचस्प चीज देखने को मिली। दरअसल, इस दौरान के दौरान शाहरुख खान की पत्नी और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान भी मौजूद थीं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि गौरी खान कियारा और सिद्धार्थ के नए घर का इंटीरियर डिजाइन करेंगी।