Edited By suman prajapati, Updated: 28 Mar, 2025 11:45 AM

बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने प्यार के आगे धर्म की दीवारों को महत्व नहीं दिया और एक-दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। ऐसे ही एक कपल्स में से एक हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर सचिन त्यागी और...
मुंबई. बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने प्यार के आगे धर्म की दीवारों को महत्व नहीं दिया और एक-दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। ऐसे ही एक कपल्स में से एक हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर सचिन त्यागी और उनकी पत्नी रक्षंदा खान। सचिन ने रक्षंदा खान से दूसरी शादी की थी और आज भी दोनों के बीच प्यार और आपसी समझ वैसी ही बनी हुई है जैसी शादी के शुरुआती दिनों में थी। हाल ही में पत्नी को लेकर अपने प्यार के बारे में एक्टर ने इंटरव्यू में एक खुलासा किया, जिसके बाद फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सचिन त्यागी ने खुलासा किया कि वे अपनी पत्नीके साथ हर साल रमज़ान के पूरे 30 रोजे रखते हैं। उन्होंने बताया, "रोज़े के दौरान 12-13 घंटे बिना पानी के रहना पड़ता है और यह काफी मुश्किल होता है। लेकिन जहां विश्वास होता है, वहां हर कठिनाई को पार किया जा सकता है।"

सचिन त्यागी ने आगे कहा कि जब उनकी और रक्षंदा की बातचीत शुरू हुई थी, तब वे इस्लाम धर्म के बारे में अधिक जानना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने हदीस पढ़नी शुरू की।
उन्होंने बताया, "हदीस में 3000 से ज्यादा महत्वपूर्ण बिंदु (प्वाइंट्स) होते हैं। मैंने उनमें से लगभग 1200-1400 को पढ़ने की कोशिश की थी। इससे मुझे इस्लाम को बेहतर समझने का अवसर मिला।"
बता दें, ब्राह्मण परिवार से आने वाले सचिन त्यागी ने पहली बीवी से तलाक के बाद रक्षंदा खान संग दूसरे मजहब में जाकर शादी की है। कपल की शादी साल 2014 में हुई थी। वहीं, पहली शादी से सचिन को दो बेटियां हैं।