Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Mar, 2025 04:26 PM

एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर इंस्टा अकाउंट पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी झलकियां शेयर करती रहती हैं। इन दिनों शोभिता तमिलनाडु में छुट्टियां मना रही हैं। इस सफर की खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की...
मुंबई: एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर इंस्टा अकाउंट पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी झलकियां शेयर करती रहती हैं। इन दिनों शोभिता तमिलनाडु में छुट्टियां मना रही हैं। इस सफर की खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में तमिलनाडु की प्राकृतिक सुंदरता और प्राचीन मंदिरों की झलक दिखी। हालांकि, इन तस्वीरों में उन्होंने अपनी सटीक लोकेशन का जिक्र नहीं किया। एक्ट्रेस ने प्राचीन दीवार चित्रों की प्रशंसा की। उन्होंने एक कप फिल्टर कॉफी के साथ लोकल फूड का भी आनंद लिया। ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया और यहां तक कि एक मंदिर में हाथी के साथ भी तस्वीर खिंचवाई।

एक तस्वीर में अभिनेत्री झील के किनारे चटक नीले रंग के कुर्ते में भी नजर आईं। झील के किनारे एक्ट्रेस को शांत पलों का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कैप्शन में लिखा-'शानदार।' शोभिता के प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में जाकर उनकी तस्वीरों पर प्यार बरसाया।
कुछ दिन पहले शोभिता ने पति नागा चैतन्य के साथ तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में कार्ट रेसिंग का आनंद उठाया।
शोभिता धुलिपाला के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'लव सितारा' में देखा गया था। उनकी अपकमिंग फिल्म तेलुगु-भाषा की एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म 'जी 2' है।