Edited By suman prajapati, Updated: 24 Mar, 2025 05:41 PM

सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्टर ने इस फिल्म के लिए मुंबई में अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है।
मुंबई. फिल्म निर्माताओं द्वारा टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स की रिलीज डेट की घोषणा के बाद से ही फिल्म को लेकर फैंस उत्साह आसमान छू रहा है। फैंस बेसब्री से सुपरस्टार यश की इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में खबर सामने आई है कि यश ने इस फिल्म के लिए मुंबई में अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है।
इसी बीच हाल ही में यश को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उन्होंने छोटी दाढ़ी और शानदार हेयरकट रखा हुआ था, जिससे फिल्म में उनके लुक को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई।
टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का निर्माण वेंकट के. नारायण और यश ने केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत किया जा रहा है। यह फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।