रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी सिद्धार्थ-जाह्नवी की 'परम सुंदरी', चर्च में सीन शूट होने को लेकर भड़का ईसाई समुदाय

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Aug, 2025 12:26 PM

siddharth jahnvi param sundari in controversies even before its release

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म 'परम सुंदरी' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, लेकिन इसके साथ ही फिल्म विवादों में भी घिर गई है। फिल्म के एक रोमांटिक सीन को चर्च के अंदर शूट किए जाने पर ईसाई समुदाय ने कड़ा ऐतराज...

मुंबई. एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म 'परम सुंदरी' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, लेकिन इसके साथ ही फिल्म विवादों में भी घिर गई है। फिल्म के एक रोमांटिक सीन को चर्च के अंदर शूट किए जाने पर ईसाई समुदाय ने कड़ा ऐतराज जताया है।

धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप

वॉचडॉग फाउंडेशन के संस्थापक निकोलस अल्मेडा और उनके वकील गॉडफ्रे प्रिमेंटा ने इस मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि ईसाई धर्म की भावनाओं पर सीधा हमला है। अगर विवादित सीन नहीं हटाया गया, तो वह कोर्ट में केस दर्ज कर फिल्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

निकोलस अल्मेडा ने कहा- चर्च कोई फिल्म का सेट नहीं है, यह भगवान का घर है। इसे इस तरह फिल्मों में अश्लीलता दिखाने के लिए इस्तेमाल करना धार्मिक स्थल का अपमान है। फिल्म निर्माता बार-बार इस तरह के हथकंडे अपनाते हैं। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाओ, विवाद खड़ा करो और फिल्म को फ्री की पब्लिसिटी मिल जाती है। लेकिन इस बार हम चुप नहीं रहेंगे। अगर सीन नहीं हटाया गया, तो सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे।

शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं

वकील गॉडफ्रे प्रिमेंटा ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर कई जगहों पर शिकायत की है, जिनमें CBFC (सेंसर बोर्ड), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और मुंबई पुलिस कमिश्नर शामिल है। इन सभी जगहों पर लिखित शिकायत दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसीलिए अब वे मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्राइवेट केस दर्ज करने जा रहे हैं।

शूटिंग की इजाजत का गलत इस्तेमाल?

गॉडफ्रे ने यह भी कहा कि संभव है कि फिल्म के निर्माताओं ने चर्च प्रशासन से केवल शूटिंग की सामान्य इजाजत ली हो, लेकिन उन्हें यह नहीं बताया गया कि अंदर रोमांटिक और आपत्तिजनक सीन शूट किए जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह भरोसे का गलत इस्तेमाल है। धार्मिक स्थल को इस तरह के सीन के लिए इस्तेमाल करना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाना है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!