Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Apr, 2022 03:46 PM
इस बात में कोई दोराहे नहीं है कि एक्ट्रेस और बिग बाॅस फेम शहनाज गिल सोशल मीडिया की क्वीन हैं। आए दिन उनके नाम पर कोई ना कोई ट्रेंड देखने को मिल जाता है। इतना ही नहीं शहनाज की तस्वीरें और उनसे जुड़ी कोई भी खबर मिनटों में वायरल हो जाती हैं। हाल ही में...
मुंबई: इस बात में कोई दोराहे नहीं है कि एक्ट्रेस और बिग बाॅस फेम शहनाज गिल सोशल मीडिया की क्वीन हैं। आए दिन उनके नाम पर कोई ना कोई ट्रेंड देखने को मिल जाता है। इतना ही नहीं शहनाज की तस्वीरें और उनसे जुड़ी कोई भी खबर मिनटों में वायरल हो जाती हैं। हाल ही में शहनाज को बांद्रा के पाली हिल्स किचन गार्डन के बाहर देखा गया।
इस दौरान शहनाज के साथ उनके मैनेजर कुशल जोशी भी थे। शहनाज यहां किसी मीटिंग के लिए आई थीं या फिर दोस्तों संग लंच करने से लेकर कोई जानकारी नहीं हैं।
रेस्टोरेंट से बाहर निकलती की शहनाज की तस्वीरें इस समय चर्चा में हैं। लुक की बात करें तो शहनाज ब्लैक फुल स्लीवस टाॅप और जींस में दिखीं। उन्होने बालों को बांध रखा था। इस दौरान शहनाज काफी जल्दी में दिखीं।
रेस्टोरेंट से निकलते हुए शहनाज ने मीडिया को कोई पोज नहीं दिया और जल्दी से अपनी गाड़ी में बैठ गईं। शहनाज की ये तस्वीरें और वीडियोज अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
शहनाज को हाल ही में बाबा सिद्दकी की इफ्तार पार्टी में देखा गया था। इस दौरान शहनाज का पंजाबी लुक देखने को मिला।
काम की बात करें तो शहनाज आखिरी बार फिल्म हौंसला रख में नजर आईं थीं। फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा थी। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया।