Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Dec, 2024 03:42 PM
'पंजाब की कैटरीना' यानि शहनाज गिल इस समय अपनी पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' की शूटिंग में बिजी है। शहनाज के लिए ये फिल्म खास है क्योंकि इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रही है। इतना ही नहीं फिल्म में वो बतौर लीड एक्ट्रेस भी नजर...
मुंबई: 'पंजाब की कैटरीना' यानि शहनाज गिल इस समय अपनी पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' की शूटिंग में बिजी है। शहनाज के लिए ये फिल्म खास है क्योंकि इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रही है। इतना ही नहीं फिल्म में वो बतौर लीड एक्ट्रेस भी नजर आएंगी।
हाल ही में शहनाज ने फिल्म के पर्दे के पीछे की झलक यानी कि बीटीएस वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस ने उसके बैकग्राउंड में दिलजीत दोसांझ का नया गाना 'डॉन' लगाया है। वीडियो में गिल अपना मेकअप करवाती और रिहर्सल करती दिखाई दीं।
शहनाज ने इस बीटीएस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'लाइट्स, कैमरा और कभी खत्म न होने वाले वाइब्स! 'इक कुड़ी' के पर्दे के पीछे से, जहां हर फ्रेम एक कहानी है और हर पल जादुई है! फिल्म 13 जून को रिलीज हो रही है। इस सफर के लिए बने रहें!'
इससे पहले शहनाज ने फिल्म का पोस्टर शेयर करके अपने डेब्यू प्रोडक्शन का ऐलान किया था। पोस्टर शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा था- 'हमारी फिल्म का ऐलान करते हुए दिल से खुश हूं, अमरजीत सिंह सरन द्वारा लिखित और निर्देशित 'इक कुड़ी' 13 जून 2025 को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है।'
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के मुहूर्त इवेंट की तस्वीरें भी शेयर की थी। एक फोटो में वह क्लैपरबोर्ड के साथ पोज देती जबकि दूसरी में शूटिंग से पहले प्रार्थना करती नजर आई थीं।