लाइट,कैमरा और कभी खत्म न होने वाले वाइब..शहनाज ने दिखाई 'इक कुड़ी' के पीछे की कहानी, हर पल को बताया जादूई

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Dec, 2024 03:42 PM

shehnaaz gill shares film ikk kudi bts calls every moment magic

'पंजाब की कैटरीना' यानि शहनाज गिल इस समय अपनी पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' की शूटिंग में बिजी है। शहनाज के लिए ये फिल्म खास है क्योंकि इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रही है। इतना ही नहीं फिल्म में वो बतौर लीड एक्ट्रेस भी नजर...


मुंबई: 'पंजाब की कैटरीना' यानि शहनाज गिल इस समय अपनी पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' की शूटिंग में बिजी है। शहनाज के लिए ये फिल्म खास है क्योंकि इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रही है। इतना ही नहीं फिल्म में वो बतौर लीड एक्ट्रेस भी नजर आएंगी।

PunjabKesari

हाल ही में शहनाज ने फिल्म के पर्दे के पीछे की झलक यानी कि बीटीएस वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस ने उसके बैकग्राउंड में दिलजीत दोसांझ का नया गाना 'डॉन' लगाया है। वीडियो में गिल अपना मेकअप करवाती और रिहर्सल करती दिखाई दीं।

PunjabKesari

शहनाज ने इस बीटीएस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'लाइट्स, कैमरा और कभी खत्म न होने वाले वाइब्स! 'इक कुड़ी' के पर्दे के पीछे से, जहां हर फ्रेम एक कहानी है और हर पल जादुई है! फिल्म 13 जून को रिलीज हो रही है। इस सफर के लिए बने रहें!'

PunjabKesari
इससे पहले शहनाज ने फिल्म का पोस्टर शेयर करके अपने डेब्यू प्रोडक्शन का ऐलान किया था। पोस्टर शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा था- 'हमारी फिल्म का ऐलान करते हुए दिल से खुश हूं, अमरजीत सिंह सरन द्वारा लिखित और निर्देशित 'इक कुड़ी' 13 जून 2025 को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है।'

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के मुहूर्त इवेंट की तस्वीरें भी शेयर की थी। एक फोटो में वह क्लैपरबोर्ड के साथ पोज देती जबकि दूसरी में शूटिंग से पहले प्रार्थना करती नजर आई थीं।

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!