Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Sep, 2025 12:38 PM

'बिग बाॅस 13' विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की 2 सितंबर को डेथ एनिवर्सरी थी। सिद्धार्थ शुक्ला को गुजरे अब 4 साल हो गए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की याद में जहां फैंस आंसू बहा रहे थे, वहीं कई फैंस ने एक्टर की याद में जगह-जगह लोगों को मुफ्त खाना खिलाया।...
मुंबई: 'बिग बाॅस 13' विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की 2 सितंबर को डेथ एनिवर्सरी थी। सिद्धार्थ शुक्ला को गुजरे अब 4 साल हो गए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की याद में जहां फैंस आंसू बहा रहे थे, वहीं कई फैंस ने एक्टर की याद में जगह-जगह लोगों को मुफ्त खाना खिलाया। सोशल मीडिया पर भी सिद्धार्थ के दोस्त, शुभचिंतक और परिवार के लोग याद कर रहे थे।
ऐसे में हर किसी को सिद्धार्थ की करीबी यानि एक्ट्रेस शहनाज गिल के पोस्ट का इंतजार था। रयूमर्ड कपल्स को चाहने वालों को लग रहा था कि शहनाज दिवंगत के नाम कुछ पोस्ट करेंगी, पर ऐसा नहीं हुआ। शहनाज ने इंस्टाग्राम पर न तो कोई पोस्ट किया और ना ही सिद्धार्थ को याद करते हुए कोई स्टोरी ही शेयर की। इसी के कारण उन्हें एक्टर के फैंस का गुस्सा झेलना पड़ा।

शहनाज ने दो दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की थीं। इसी पर फैंस ने गुस्सा निकालना शुरू कर दिया कि वह उस इंसान को कैसे भूल सकती हैं, जिसने उन्हें बनाया और इतनी तवज्जो दी।

शहनाज के पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, 'यार आप कैसे भूल सकती हैं आज का दिन? कैसे?' एक ने लिखा, 'फेमस हो गई, इसलिए भूल गई वरना बिग बॉस में सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट देने आई थी, और बोली थी कि हमेशा ऐसे ही याद करेगी। ट्रिब्यूट करके फेमस होते ही भूल गई।' एक फैन का कमेंट है, 'आज 2 सितंबर है, न कोई स्टोरी और ना कोई पोस्ट।' हालांकि, शहनाज के फैंस ने उनका बचाव किया और कहा कि अगर कोई पोस्ट नहीं किया है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि सना दुखी नहीं होगी।
शहनाज के भाई का सिद्धार्थ के नाम पोस्ट
भले ही शहनाज ने कोई पोस्ट नहीं लेकिन उनके भाई शहबाज ने दिवंगत के नाम खास पोस्ट शेयर की। उन्होंने सिद्धार्थ की एक तस्वीर शेयर की जिसके बैकग्राउंड में तेरे जैसा यार कहां साॅन्ग बड रहा है। इस तस्वीर के साथ शहनाज के भाई ने लिखा-एक दोस्त था, जो अब बस यादों में है।आप हमारे दिलों में हमेशा जीवित हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 2 सितंबर 2021 को हुआ था। सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज पूरी तरह से टूट गई थीं और उन्हें इस गम से बाहर निकलने में बहुत समय लगा था।