'बस शक्ल बदली..वो तो आ चुका' सिद्धार्थ के निधन के बाद पहली बार शहनाज ने खुलकर की बातें, बोली-'कभी ना कभी होगी हैप्पी एनडिंग'

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Jan, 2022 08:33 AM

shehnaaz about late sidharth with sister shivani kabhi na kabhi hoga happy end

''बिग बॉस 13'' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से ही उनकी दोस्त या कहें उनकी रयूमर्ड गर्लफ्रेंड टूट गई थीं। उन्हें हर किसी से दूरी बना ली थी। लेकिन अब धीरे-धीरे वह अपनी नाॅर्मल लाइफ लौट रही हैं। हाल ही में शहनाज का एक वीडियो सामने आया है...

मुंबई: 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से ही उनकी दोस्त या कहें उनकी रयूमर्ड गर्लफ्रेंड टूट गई थीं। उन्हें हर किसी से दूरी बना ली थी। लेकिन अब धीरे-धीरे वह अपनी नाॅर्मल लाइफ लौट रही हैं।

PunjabKesari

हाल ही में शहनाज का एक वीडियो सामने आया है जिसमें  उन्हें स्ट्रॉन्ग देखकर फैंस बहुत ज्यादा खुश हैं। दरअसल, शहनाज ने हाल ही में सिद्धार्थ की गुरु मां यानि ब्रह्मकुमारी शिवानी बहन से बात की। ये पहली बार जब शहनाज गिल सिद्धार्थ के निधन के 4 महीने के बाद खुलकर बात कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने सिद्धार्थ को भी याद किया।

PunjabKesari

शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला के गुजरने के तकरीबन 4 महीने बाद उन्होंने पहली बार सार्वजनिक तौर पर उनका नाम लिया है। उनका जिक्र किया है। उनकी यादों को साझा किया है। बता दें कि दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ और उनकी मां रीता 'ब्रह्मकुमारी' से जुड़े रहे हैं।

 

शहनाज गिल वीडियो  में बी.के.शिवानी के साथ सिद्धार्थ शुक्लासे जुड़ी यादें शेयर की है। शहनाज गिल कह रही हैं- 'मैं सिद्धार्थ से हमेशा कहती थीं कि मुझे शिवानी बहन मुझे बहुत अच्छी लगती हैं। मुझे उनसे बात करनी है। वह मुझसे कहते थे कि पक्का, पक्का करें। तू चिल करें। मैंने दो साल में बहुत कुछ सीखा। मैं हर चीज को बहुत मजबूती के साथ हैंडल कर सकती हूं।' 

शहनाज ने कहा-'सिद्धार्थ ने 2 सालों में उन्हें बहुत कुछ सिखाया। किसी न किसा का कोई न कोई चला ही जाता है। हमें हमेशा ये नहीं सोचना चाहिए कि हमें और रहना था। अभी मेरा ये नहीं पूरा हुआ.. मैं भी पहले बॉडी कॉन्शियस ज्यादा थी, लेकिन अब मैं सोल (आत्मा) कॉन्शियस हूं। मैं हमेशा ये सोचती हूं कि उस आत्मा ने मुझे इतना ज्ञान दिया। मैं नासमझ थी। लोगों को समझ नहीं पा रही थी। सब पर भरोसा करती थी, लेकिन उस आत्मा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया।

PunjabKesari

उस परमात्मा न ही मुझे उस आत्मा के साथ एक दोस्त की तरह रखा, ताकि वो मुझे कुछ सिखा सके। मैंने 2 साल में बहुत कुछ सीखा। मैं हर चीज को बहुत स्ट्राॅन्गली हैंडल कर सकती हूं। मैं अब बहुत स्ट्रॉन्ग हूं। मैं जब शूट पर जाती तो सोचती थी कि वो भी शूट करते थे लेकिन मैंने सोचा कि क्यों ना मैं इतनी अच्छी परफॉर्मेंस दूं और उनकी परफॉर्मेंस भी मैं ही करूं।;

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by R✨ (@sidnaazmydrug)

'उनका अकाउंट बंद हो गया', कभी ना कभी होगी हैप्पी एनडिंग'

शहनाज गिल आगे कहती हैं- 'हमारा सफर अभी जारी है, उनका सफर पूरा हो चुका है। उनका कपड़ा बदल हो चुका है लेकिन, वो कही न कही आ चुके हैं। उनकी शक्ल बदल गई है लेकिन वो दोबारा इस रूप में आ चुके हैं। उनका अकाउंट मेरे साथ अभी के लिए बंद हो गया है। फिर शायद कभी जारी होगा।' मैं यही मानती हूं कि जैसे फिल्म में हीरो की एंट्री के बाद लिखा आता है नाम टू बी कंटीन्यू ठीक उसी तरह हैप्पी एडिंग होगी कभी ना कभी। '

शहनाज को इतना मजबूत देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। वैसे तो शहनाज सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर कर रही थीं और उन्हें हाल ही में एक फंक्शन में भी डांस करते हुए देखा गया था लेकिन सिद्धार्थ की डेथ के बाद इस तरह से बातचीत करते हुए उनका ये पहला वीडियो है जिसे देख उनके फैंस काफी खुश हैं।


  
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!