Edited By suman prajapati, Updated: 29 Aug, 2025 01:57 PM

टीवी शोज से लेकर ओटीटी और फिल्मों तक में नजर आ चुके एक्टर करण टैकर हमेशा शाहरुख खान को अपना हीरो बताते आए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत यशराज फिल्म्स की रब ने बना दी जोड़ी से की थी, जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान लीड में थे। अब हाल ही में करण ने...
मुंबई. टीवी शोज से लेकर ओटीटी और फिल्मों तक में नजर आ चुके एक्टर करण टैकर हमेशा शाहरुख खान को अपना हीरो बताते आए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत यशराज फिल्म्स की रब ने बना दी जोड़ी से की थी, जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान लीड में थे। अब हाल ही में करण ने यशराज स्टूडियो में शाहरुख संग अपनी पहली मुलाकात को याद किया है।
करण टैकर ने कहा,“यशराज स्टूडियो में अवॉर्ड्स हो रहे थे और मेरा मेकअप रूम शाहरुख़ सर के सामने था। उनका दरवाज़ा खुला था और मैं झांक-झांक कर देख रहा था। हीरो सामने हो तो कौन नहीं झांकेगा! पहली बार बस एक हैलो हुआ और फिर सीधे स्टेज पर उनसे रूबरू हुआ। दिल धड़कना तो नैचुरल था, क्योंकि सामने वही थे जिन्हें मैं हमेशा से अपना हीरो मानता आया हूं।”

करण टैकर ने कहा, “कभी-कभी जब मैं वो वीडियो देखता हूं तो सोचता हूं यार, मैं तो पूरा फैनबॉय मोड में चला गया था। बस उन्हें देखता रह गया, बोलती बंद! पर यही तो उनकी खासियत है। कूल, चार्मिंग और इतना प्यारा कि इंसान बस उनको सुनता ही रह जाए।”
करण ने बताया कि हाल की दिवाली पार्टी में उन्हें शाहरुख़ के साथ थोड़ा डांस करने का भी मौका मिला और वो उनके लिए “ड्रीम मोमेंट” था।