पत्नी संग उदयपुर में शरद का मिनि वेकेशन, शाॅर्ट ड्रेस में दिखीं रिप्सी

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Jul, 2019 12:11 PM

sharad malhotra head to udaipur with wife ripci bhatia for mini vacation

टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा ने अप्रैल में डिजाइनर रिप्सी भाटिया के साथ शादी की थी। शरद की शादी की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हुईं थीं। दोनों की शादी के ढाई महीने बीत चुके हैं।

मुंबई: टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा ने अप्रैल में डिजाइनर रिप्सी भाटिया के साथ शादी की थी। शरद की शादी की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हुईं थीं। दोनों की शादी के ढाई महीने बीत चुके हैं।

PunjabKesari,शरद मल्होत्रा इमेज,शरद मल्होत्रा फोटो,शरद मल्होत्रा पिक्चर,रिप्सी भाटिया इमेज,रिप्सी भाटिया फोटो,रिप्सी भाटिया पिक्चर

हाल ही में शरद पत्नी रिप्सी के साथ उदयपुर पहुंचे। इस दौरान की तस्वीरें शरद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीर में रिप्सी व्हाइट टाॅप और शाॅर्ट्स में हाॅट लग रही हैं। इसके साथ लाइट मेकअप और खुले बाल रिप्सी के लुक पर चांद लगा रहे हैं।

PunjabKesari,शरद मल्होत्रा इमेज,शरद मल्होत्रा फोटो,शरद मल्होत्रा पिक्चर,रिप्सी भाटिया इमेज,रिप्सी भाटिया फोटो,रिप्सी भाटिया पिक्चर

इस दौरान रिप्सी ने हाई हील्स कैरी की थी। शरद की बात करे तो ब्लैक शर्ट और जींस में हैंडसम लग रहे हैं। इसके अलावा इस कपल की कुछ ओर तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari,शरद मल्होत्रा इमेज,शरद मल्होत्रा फोटो,शरद मल्होत्रा पिक्चर,रिप्सी भाटिया इमेज,रिप्सी भाटिया फोटो,रिप्सी भाटिया पिक्चर

इन तस्वीरों में रिप्सी येलो कलर की शाॅर्ट ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों में कपल की रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari,शरद मल्होत्रा इमेज,शरद मल्होत्रा फोटो,शरद मल्होत्रा पिक्चर,रिप्सी भाटिया इमेज,रिप्सी भाटिया फोटो,रिप्सी भाटिया पिक्चर

बता दें कि इससे पहले भी कपल की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। इन तस्वीरों में कपल का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला था। तस्वीरों में दोनों जंगल में घूमते दिख नजर आए थे। 

PunjabKesari,शरद मल्होत्रा इमेज,शरद मल्होत्रा फोटो,शरद मल्होत्रा पिक्चर,रिप्सी भाटिया इमेज,रिप्सी भाटिया फोटो,रिप्सी भाटिया पिक्चर

काम की बात करें तो शरद कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। वह 'कसम तेरे प्यार की', 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' जैसे कई सीरियल में नजर आ चुके हैं।

PunjabKesari,शरद मल्होत्रा इमेज,शरद मल्होत्रा फोटो,शरद मल्होत्रा पिक्चर,रिप्सी भाटिया इमेज,रिप्सी भाटिया फोटो,रिप्सी भाटिया पिक्चर

शरद इन दिनों स्टार भारत के सीरियल 'मुस्कान' में नजर आ रहे हैं। सीरियल में उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है।  

PunjabKesari,शरद मल्होत्रा इमेज,शरद मल्होत्रा फोटो,शरद मल्होत्रा पिक्चर,रिप्सी भाटिया इमेज,रिप्सी भाटिया फोटो,रिप्सी भाटिया पिक्चर

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!