Edited By suman prajapati, Updated: 18 Aug, 2025 05:39 PM

हॉलीवुड की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस Dove Cameron इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड Damiano David के साथ इटली में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद हॉट और स्टाइलिश तस्वीरें शेयर कीं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो...
बॉलीवुड डेस्क. हॉलीवुड की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस Dove Cameron इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड Damiano David के साथ इटली में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद हॉट और स्टाइलिश तस्वीरें शेयर कीं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
रेड बिकिनी में दिखाया ग्लैमरस अंदाज़
29 वर्षीय Dove ने एक रेड कलर की क्रोशिया (knit) बिकिनी पहनकर अपना बोल्ड अंदाज़ दिखाया। बिकिनी का स्ट्रैपी लुक उनके स्टाइल को और ज्यादा हॉट बना रहा था।

इस टू-पीस में Dove ने कैमरे के सामने सिज़लिंग पोज़ दिए। उनकी फिट बॉडी और आत्मविश्वास से भरे एक्सप्रेशन्स ने फैंस को दीवाना बना दिया।

इस लुक को थोड़ा कैजुअल टच देने के लिए Dove ने व्हाइट और ऑरेंज कलर के Puma स्नीकर्स पहने, जिनमें गम सोल दिया गया था। इसके अलावा ब्लैक बिकिनी में भी एक्ट्रेस अपने लुक से फैंस को घायल करती नजर आईं। फैंस उनके दोनों लुक्स पर जमकर प्यार उड़ेल रहे हैं।
