Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Aug, 2025 03:04 PM

अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस वैनेसा हजेंस के घर जल्द ही नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है। जी हां, वैनेसा हजेंस कोल टकर संग अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं। वेनेसा हजेंस गुरुवार शाम लॉस एंजेलिस में नारवाल के लॉन्च इवेंट में शिरकत करने...
लंदन: अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस वैनेसा हजेंस के घर जल्द ही नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है। जी हां, वैनेसा हजेंस कोल टकर संग अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं। वेनेसा हजेंस गुरुवार शाम लॉस एंजेलिस में नारवाल के लॉन्च इवेंट में शिरकत करने पहुंचीं जहां वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
36 की Mom To Be वेनेसा हजेंस ऑफ-शोल्डर व्हाइट मैक्सी ड्रेस में स्टनिंग लुक में दिखीं। यह खूबसूरत ड्रेस उनकी कर्व्स को हाइलाइट कर रही थी और उनका बेबी बंप भी बेहद प्यारा लग रहा था।

अपनी स्टाइलिश ड्रेस को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट करते हुए वेनेसा ने स्टेटमेंट बनाने वाले गोल्ड ज्वेलरी पहनी, जिसमें हैवी चूड़ियां और डायमंड रिंग्स शामिल थीं। उनके घने काले बालों को बीच से पार्ट किया गया था।

उन्होंने स्मार्ट मॉप और वैक्यूम ब्रांड नारवाल की समर पार्टी को क्वियर आई के पूर्व स्टार बॉबी बर्क के साथ को-होस्ट किया। इवेंट के बाद इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि यह शाम वाकई बेहद शानदार रही।

