Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Aug, 2025 03:20 PM

सिंगर दुआ लीपा इन दिनों मंगेतर कैलम टर्नर के साथ वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं। हाल ही में दुआ ने कैलम टर्नर के साथ छुट्टियों की कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का पारा चढ़ा दिया।
लंदन: सिंगर दुआ लीपा इन दिनों मंगेतर कैलम टर्नर के साथ वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं। हाल ही में दुआ ने कैलम टर्नर के साथ छुट्टियों की कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का पारा चढ़ा दिया।
29 वर्षीय सिंगर ने एक बोल्ड कस्टम जैकिमस निट ड्रेस पहनी जो उनके टोन्ड फिगर को निखार रही है। ड्रेस के कट-आउट्स से उनकी त्वचा की हल्की झलक मिल रही थी।सामने से देखने पर बोटनेक स्टाइल वाली यह ड्रेस बेहद एलीगेंट लग रही थी, जिसमें बारीक निट पर सफेद रिफ्लेक्टिव सीक्विन्स की चमक थी।

लेकिन पीछे और साइड से देखने पर यह ड्रेस सचमुच दिलों की धड़कनें बढ़ा रही थी। दीवार के सामने और चमचमाते क्लिफसाइड पूल के पास पोज़ देते हुए दुआ ने अपनी धूप में निखरी त्वचा को फ्लॉन्ट किया।

कैलम नीले और सफेद शर्ट के साथ बेज पैंट पहनकर उनके बगल में एकदम फिल्मी हीरो की तरह नजर आ रहे थे।

तस्वीरों के इस कैरोसेल के साथ, उन्होंने कैप्शन में लिखा: "अपने पसंदीदा लोगों के साथ, अपने पसंदीदा आइलैंड पर, साइमन द्वारा मेरे लिए बनाई गई सबसे खूबसूरत ड्रेस पहनकर, जल्दी जन्मदिन का जश्न... मैं 30 का होने का इंतजार ही नहीं कर सकती!!!!"

हालांकि गायिका ने पोस्ट में अपना लोकेशन नहीं बताया लेकिन इस महीने की शुरुआत में उन्होंने कोसोवो में सनी हिल फेस्टिवल में हेडलाइन परफॉर्मेंस दी थी।
