मंगेतर कैलम टर्नर संग सिंगर दुआ लीपा का वेकेशन,बोटनेक स्टाइल ड्रेस में फ्लाॅन्ट किया परफेक्ट फिगर

Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Aug, 2025 03:20 PM

dua lipa turns heads in a cut out dress as she cosies up to fiancé callum turner

सिंगर दुआ लीपा इन दिनों मंगेतर कैलम टर्नर के साथ वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं। हाल ही में दुआ ने कैलम टर्नर के साथ छुट्टियों की कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का पारा चढ़ा दिया।

लंदन: सिंगर दुआ लीपा इन दिनों  मंगेतर कैलम टर्नर के साथ वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं। हाल ही में दुआ ने कैलम टर्नर के साथ छुट्टियों की कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का पारा चढ़ा दिया।

PunjabKesari

 

 

29 वर्षीय सिंगर ने एक बोल्ड कस्टम जैकिमस निट ड्रेस पहनी जो उनके टोन्ड फिगर को निखार रही है।  ड्रेस के  कट-आउट्स से उनकी त्वचा की हल्की झलक मिल रही थी।सामने से देखने पर बोटनेक स्टाइल वाली यह ड्रेस बेहद एलीगेंट लग रही थी, जिसमें बारीक निट पर सफेद रिफ्लेक्टिव सीक्विन्स की चमक थी।

PunjabKesari

लेकिन पीछे और साइड से देखने पर यह ड्रेस सचमुच दिलों की धड़कनें बढ़ा रही थी। दीवार के सामने और चमचमाते क्लिफसाइड पूल के पास पोज़ देते हुए दुआ ने अपनी धूप में निखरी त्वचा को फ्लॉन्ट किया।

PunjabKesari

कैलम नीले और सफेद शर्ट के साथ बेज पैंट पहनकर उनके बगल में एकदम फिल्मी हीरो की तरह नजर आ रहे थे।

PunjabKesari

तस्वीरों के इस कैरोसेल के साथ, उन्होंने कैप्शन में लिखा: "अपने पसंदीदा लोगों के साथ, अपने पसंदीदा आइलैंड पर, साइमन द्वारा मेरे लिए बनाई गई सबसे खूबसूरत ड्रेस पहनकर, जल्दी जन्मदिन का जश्न... मैं 30 का होने का इंतजार ही नहीं कर सकती!!!!"

PunjabKesari

हालांकि गायिका ने पोस्ट में अपना लोकेशन नहीं बताया लेकिन इस महीने की शुरुआत में उन्होंने कोसोवो में सनी हिल फेस्टिवल में हेडलाइन परफॉर्मेंस दी थी। 

PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!