Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Aug, 2025 03:45 PM

दीपिका कक्कड़ की ननद और फेमस यूट्यूबर सबा इब्राहिम इस समय अपनी मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। कुछ महीनों पहले ही सबा ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था जो अब तीन महीने का हो चुका है। ऐसे में सबा ने हैदर को फैंस से मिलवाने का फैसला लिया और उसका...
मुंबई: दीपिका कक्कड़ की ननद और फेमस यूट्यूबर सबा इब्राहिम इस समय अपनी मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। कुछ महीनों पहले ही सबा ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था जो अब तीन महीने का हो चुका है। ऐसे में सबा ने हैदर को फैंस से मिलवाने का फैसला लिया और उसका फेस रिवील कर दिया।
23 अगस्त, 2025 को सबा इब्राहिम का बेटा हैदर तीन महीने का हो गया। इस खूबसूरत इन्फ्लुएंसर ने इस मौके का फायदा उठाते हुए उसका चेहरा दिखाया। अपने हालिया व्लॉग में सबा ने अपने पति खालिद के साथ अपना व्लॉग शुरू किया और बताया कि वे अपने बेटे का चेहरा दिखाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपने बड़ों की बात मानकर अपने बेटे को जन्म के तीन महीने बाद तक सोशल मीडिया से दूर रखने का फैसला किया।

इस दौरान पूरा परिवार नीले रंग के कपड़े पहने हुए था, जबकि दीपिका ने मस्टर्ड रंग का सूट पहना था। जब सबा और खालिद ने अपने बेटे का चेहरा दिखाया तो वे सबसे ज्यादा खुश नजर आए।

मामी दीपिका, रूहान समेत पूरे परिवार ने उन पर प्यार बरसाया और वे इस खास पल को एंजॉय करते दिखे।

बता दें कि 22 मई, 2025 को सबा इब्राहिम अपने बेटे की मां बनी थी। ये गुड न्यूज उनके पति खालिद ने यूट्यूब के जरिए फैंस के साथ शेयर की थी।सबा एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं जो हर महीने लाखों की कमाई करती हैं। उनके मुंबई में दो आलीशान घर और एक रेस्टोरेंट भी है।