गूफी पेंटल के निधन से परिवार का रो-रोकर हुआ बुुरा हाल, भाई कंवरजीत और बेटे हैरी ने नम आंखों से दी एक्टर को अंतिम विदाई

Edited By suman prajapati, Updated: 06 Jun, 2023 10:38 AM

shakuni mama  gufi paintal funeral family bid last farewell with moist eyes

टीवी सीरियल 'महाभारत' में 'शकुनी मामा' का किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल अब इस दुनिया में नहीं रहे। 5 जून, सोमवार को गूफी का निधन हो गया। निधन से तीन दिन पहले एक्टर को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां उनका इलाज चल रहा था, लेकिन वह...

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी सीरियल 'महाभारत' में 'शकुनी मामा' का किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल अब इस दुनिया में नहीं रहे। 5 जून, सोमवार को गूफी का निधन हो गया। निधन से तीन दिन पहले एक्टर को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां उनका इलाज चल रहा था, लेकिन वह मौत से जिंदगी की जंग जीत नहीं पाए और दुनिया को अलविदा कह गए। एक्टर के निधन से उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बीती शाम फैमिली ने दिल पर पत्थर रख गूफी पेंटल को अंतिम विदाई दी। एक्टर के अंतिम संस्कार से सामने आई तस्वीरें फैंस का दिल तोड़ रही है। 

PunjabKesari

गूफी पेंटल को सोमवार शाम अंधेरी के एक श्मशान घाट में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके भाई, एक्टर कंवरजीत पेंटल और उनके बेटे हैरी पेंटल ने उनके अंतिम संस्कार की सारी रस्में पूरी कीं। इस दौरान उनका परिवार को गमगीन अवस्था में नजर आया।

PunjabKesari

 

गूफी पेंटल के भतीजे हितेन ने एक इंटरव्यू में बताया, गूफी पेंटल पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और आईसीयू में रहे। वहां डॉक्टर लगातार निगरानी कर रहे थे, लेकिन 5 जून को गूफी पेंटल की हार्ट फेलियर से मौत हो गई।

 

काम की बात करें तो गूफी पेंटल ने 'महाभारत' में शकुनी मामा के किरदार से अपनी खूब पहचान बनाई थी। इसके अलावा वह मिसेज कौशिक की पांच बहुएं', 'कर्ण संगिनी', 'जय कन्हैया लाल की' जैसे कई सीरियलों में भी नजर आ चुके थे। टीवी सीरियल्स के अलावा गूफी 'रफूचक्कर', 'दिल्लगी', 'देस परदेस', 'मैदान-ए-जंग', 'दावा' और 'द रिवेंज: गीता मेरा नाम' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!