Edited By suman prajapati, Updated: 04 Jul, 2023 12:53 PM

सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्टर का अमेरिका के लॉस एंजिलिस में एक शूट के दौरान एक्सीडेंट हो गया और उनकी नाक पर चोट लग गई। इसके लिए अब उनकी एक छोटी सी सर्जरी हुई है।
बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्टर का अमेरिका के लॉस एंजिलिस में एक शूट के दौरान एक्सीडेंट हो गया और उनकी नाक पर चोट लग गई। इसके लिए अब उनकी एक छोटी सी सर्जरी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख के साथ छोटी सी दुर्घटना हो गई। नाक में चोट लगने से खून बहने लगा जिसके बाद उनका एक छोटा सा ऑपरेशन करना पड़ा। हालांकि, उनकी टीम को डॉक्टरों ने बताया किया कि चिंता की कोई बात नहीं है और खूब के बहाव को रोकने के लिए किंग खान की छोटी सी सर्जरी करनी पड़ी है। हालांकि, किंग खान अब भारत वापस आ गए हैं और अपना ध्यान रख रहे हैं।

काम की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर इस महीने रिलीज किया जाएगा।