Edited By suman prajapati, Updated: 27 Apr, 2022 11:11 AM

''इंडियन आइडल'' फेम सायली कांबले 24 अप्रैल को मंगेतर धवल संग शादी के बंधन में बंधीं हैं। कपल ने मराठी रीति रिवाज से खूब धूमधाम से शादी रचाई, जहां उनके कई फ्रेंड्स शामिल हुए। मराठी दुल्हन बनी सायली अपनी शादी में खूब जचीं, जिसकी तस्वीरों को फैंस ने...
बॉलीवुड तड़का टीम. 'इंडियन आइडल' फेम सायली कांबले 24 अप्रैल को मंगेतर धवल संग शादी के बंधन में बंधीं हैं। कपल ने मराठी रीति रिवाज से खूब धूमधाम से शादी रचाई, जहां उनके कई फ्रेंड्स शामिल हुए। मराठी दुल्हन बनी सायली अपनी शादी में खूब जचीं, जिसकी तस्वीरों को फैंस ने खूब प्यार दिया। वहीं अब शादी के 3 दिन बाद सिंगर ने नई फैमिली संग अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गईं।
इन तस्वीरों में न्यूलीवेड सायली कांबले पर्पल साड़ी में हार श्रृंगार किए बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।

सिल्क साड़ी के साथ सिंगर ने पूरे सोल्ह श्रृंगार किए हैं। हाथों में भरी-भरी चूड़ियां, गले में सोने का हार, नाक में नथ, माथे पर बिंदी, बालों में फूल सजाए धवल की दुल्हनियां चांद का टुकड़ा लग रही हैं।

वहीं उनके पति धवल इस दौरान येलो कुर्ते में हैंडस्म लग रहे हैं।

कई तस्वीरों में न्यूलवेड कपल एक दूजे के बाहों में रोमांटिक पोज देता नजर आ रहा है तो कईयों में दोनों अपनी फैमिली संग जबरदस्त पोज दे रहे हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सायली ने कैप्शन में लिखा- Mrs.Dhawal Patil. #DHAniSA #happyme #godisgreat

फैंस कपल की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और सायली के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं।
