Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Aug, 2025 01:57 PM

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त यानि आज रिलीज हो गई हैं। वहीं फिल्म रिलीज होने के ठीक कुछ घंटे पहले एक्ट्रेस ने एक बार फिर सबसे जरूरी काम किया। वह सिद्धार्थ मल्होत्रा संग बप्पा का आर्शीवाद लेने पहुंचीं।
मुंबई: जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त यानि आज रिलीज हो गई हैं। वहीं फिल्म रिलीज होने के ठीक कुछ घंटे पहले एक्ट्रेस ने एक बार फिर सबसे जरूरी काम किया। वह सिद्धार्थ मल्होत्रा संग बप्पा का आर्शीवाद लेने पहुंचीं।
दरअसल, लालबाग के राजा के पास मनोमकामना मांगने के लिए लोग दूर- दूर से पहुंच रहे हैं।

ऐसे में जाह्नवी भी बप्पा को भूली नहीं। और, फिल्म रिलीज से पहले आर्शीवाद लेने के लिए पहुंच गईं। दोनों को बप्पा के चरण छूकर आशीर्वाद लेते देखा गया।

इस दौरान उनके देसी लुक ने सबका दिल जीत लिया। साड़ी पहनकर वो कुछ- कुछ अपनी मम्मी श्रीदेवी जैसी दिख रही हैं।

जाह्नवी हर तरह के लुक को बेस्ट बना लेती हैं। इस बार भी उन्होंने फूलों वाली साड़ी पहनी। जाह्नवी की पैठणी साड़ी का रेड कलर है। जिससे उनका लुक फेस्टिवल सीजन के लिए परफेक्ट बन गया। उनकी साड़ी को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इस पर मल्टीपल रंग के फूलों और ग्रीन पत्तियों वाले पैटर्न जोड़े गए ।

साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज पहनी नजर आईं। उनके ब्लाउज की राउंड नेकलाइन है। साड़ी के साथ जाह्नवी को गले में कुछ भी पहनने की जरूरत नहीं पड़ी। जबकि कानों में वो सुंदर- सुंदर झुमके पहनी दिखीं। एक्ट्रेस ने नथ भी ऐसी पहनी जो उनके लुक में प्रॉपर महाराष्ट्रीयन एलिमेंट जोड़ गई।

हाथ में वो इंट्रीकेट डिजाइन वाले मोटे- मोटे कंगन पहने। हसीना की खजूरी चोटी वाले हेयरस्टाइल ने भी उनका लुक एलिगेंट बना दिया।आंखों में गहरा काजल और लाइट मेकअप के साथ जाह्नवी बेहद क्लासी नजर आ रही थीं। उनके माथे पर लगी लाल बिंदी हर किसी का ध्यान खींच रही थी।
वर्कफ्रंट पर 'परम सुंदरी' के बाद जाह्ववी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और राम चरण की 'पेड्डी' में नजर आएंगी।