Edited By Konika, Updated: 14 Nov, 2018 10:33 AM

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म ''केदारनाथ'' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। अब इन दोनों ने फिल्म के प्रमोशन शुरू कर दिए है। इसी सिलसिले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सारा के साथ सिंगिंग रियलिटी शो ''इंडियन आइडल'' के...
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म 'केदारनाथ' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। अब इन दोनों ने फिल्म के प्रमोशन शुरू कर दिए है। (PIC CREDIT: VARINDER CHAWLA)
इसी सिलसिले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सारा के साथ सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सेट पर पहुंचे। इस दौरान सबकी निगाहें सारा को देख थम गई। (PIC CREDIT: VARINDER CHAWLA)

सारा ने इस समय ब्लैक कलर की चोली के साथ लहंगा वियर किया हुआ था, जिसमें वह बेहद ही ग्लैमरस लग रही थी। वहीं अगर बात करे सुशांत सिंह की तो उन्होंने ने भी ब्लैक कलर के ही कपड़े पहने हुए थे। (PIC CREDIT: VARINDER CHAWLA)

यहां पर दोनों ने नेहा कक्कड़, विशाल डडलानी और एंकर मनीष पॉल के साथ खूब मस्ती की। (PIC CREDIT: VARINDER CHAWLA)

बता दें कि फिल्म 'केदारनाथ' में सुशांत खुशमिजाज, कठिन परिश्रम करने वाले मुस्लिम लड़के के किरदार में हैं। ये लड़का अपना घर चलाने के लिए केदारनाथ धाम के यात्रियों के लिए पिट्ठू का काम करता है। वहीं सारा अली खान खूबसूरत हिंदू लड़की के रोल में हैं। (PIC CREDIT: VARINDER CHAWLA)

फिल्म की कहानी इन्हीं दोनों के बीच केदारनाथ यात्रा के वक्त पनपे प्रेम पर आधारित है। इस लव स्टोरी को साल 2013 में केदारनाथ में आई भयानक बाढ़ से जोड़कर दिखाया गया है। फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। (PIC CREDIT: VARINDER CHAWLA)
