सलमान खान ने शुरू की 'दंबग 3' की शूटिंग, शेयर की तस्वीरें
Edited By Pawan Insha, Updated: 02 Apr, 2019 07:43 PM

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की 2010 में आई फिल्म ''दबंग'' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोला। लोगों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया। इसी को देखते हुए उन्होंने ''दबंग 2'' बनाई, जो कि दर्शकों को खूब रास आई। इसलिए...
मुंबईः बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की 2010 में आई फिल्म 'दबंग' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोला। लोगों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया। इसी को देखते हुए उन्होंने 'दबंग 2' बनाई, जो कि दर्शकों को खूब रास आई। इसलिए इसे देखते हुए सलमान और उनके भाई अरबाज खान 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू कर दी है।

जी हां, सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान ने सोमवार को नर्मदा नदी के घाट पर फिल्म ‘दबंग 3’ की शूंटिंग शुरू कर दी है। नर्मदा नदी के घाट पर इस फिल्म की शूंटिंग कर रहे सलमान ने शूंटिंग के फोटो भी अपने इंस्टा पर शेयर की।
खबरों की मानें तो इस फिल्म में एक बार फिर सलमान पुलिसकर्मी चुलबुल पांडे की भूमिका में नजर आएंगे।
