एंजियोप्लास्टी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए राकेश रोशन, लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट

Edited By suman prajapati, Updated: 22 Jul, 2025 05:35 PM

rakesh roshan discharged from hospital after angioplasty

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन की 16 जुलाई को तबीयत ज्यादा खराब गई थी। इसके बाद उन्हें कोकिलाबेनहाॅस्पिटल एडमिट करवाया गया और उनके गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई। वहीं, अब प्रॉपर इलाज के बाद राकेश रोशन को अस्पताल से छुट्टी मिल...

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन की 16 जुलाई को तबीयत ज्यादा खराब गई थी। इसके बाद उन्हें कोकिलाबेनहाॅस्पिटल एडमिट करवाया गया और उनके गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई। वहीं, अब प्रॉपर इलाज के बाद राकेश रोशन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्होंने खुद अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को इस बात की जानकारी दी है।

 

अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही राकेश रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे अस्पताल के स्टाफ से मिलते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'यह हफ्ता वाकई चौंकाने वाला रहा, नियमित पूरे शरीर की स्वास्थ्य जांच के दौरान, हार्ट की सोनोग्राफी कर रहे डॉक्टर ने मुझे गर्दन की भी सोनोग्राफी करवाने का सुझाव दिया। हालांकि मुझे कोई लक्षण नहीं थे लेकिन संयोग से हमें पता चला कि फिर भी मस्तिष्क तक जाने वाली मेरी दोनों कैरोटिड धमनियों में 75% से ज्यादा ब्लॉकेज था। अगर इसे नजरअंदाज़ किया गया तो यह खतरनाक हो सकता है।'


 
राकेश रोशन आगे लिखा- 'मैंने तुरंत खुद को अस्पताल में भर्ती कराया और प्रिवेंटेटिव प्रोसीजर करवाया। अब मैं पूरी तरह से ठीक होकर घर वापस आ गया हूं और उम्मीद है कि जल्द ही अपने वर्कआउट पर वापस आ जाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि इससे दूसरों को भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की प्रेरणा मिलेगी, खासकर हार्ट और ब्रेन के मामले में। हार्ट सीटी और कैरोटिड ब्रेन आर्टरी सोनोग्राफी (जिसे अक्सर पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया जाता है) 45-50 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए जरूरी है। मुझे लगता है कि यह याद रखना जरूरी है कि रोकथाम हमेशा इलाज से बेहतर होती है। मैं आप सभी के लिए एक स्वस्थ और जागरूक वर्ष की कामना करता हूं।'


बेटी सुनैना रोशन ने दिया था हेल्थ अपडेट
राकेश रोशन की बेटी सुनैना रोशन ने पिछले दिनों अपने पिता के अस्पताल में भर्ती होने की खबर दी थी, जिसके बाद उनके फैंस चिंता में आ गए थे। हालांकि, अब डायरेक्टर पूरी तरह ठीक हैं और पूरे इलाज के बाद घर लौट आए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!