Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 17 Nov, 2025 01:13 PM

भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म बनी यशराज फिल्म्स की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए येलोस्टोन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड अपने नाम किया है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म बनी यशराज फिल्म्स की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए येलोस्टोन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड अपने नाम किया है।
यह सम्मान फिल्म के निर्माता और वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी तथा निर्देशक मोहित सूरी ने मुंबई में आयोजित प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में प्राप्त किया, जिसमें सिनेमा में उत्कृष्टता का जश्न मनाया गया।
जेन जी के नई-पीढ़ी के स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की बड़े पर्दे पर डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ भारत और वैश्विक दक्षिण एशियाई दर्शकों के बीच एक विशाल पॉप कल्चर मोमेंट बन चुकी है। इसकी ऐतिहासिक सफलता की तुलना 25 साल पहले ‘कहो ना प्यार है’ से हुई हृतिक रोशन और अमीषा पटेल की लॉन्चिंग से की जा रही है।
‘सैयारा’ ने कई रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रच दिया—
किसी भी डेब्यू फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग
टाइटल ट्रैक पहले हिंदी गाने के रूप में बिलबोर्ड टॉप 10 में शामिल
रिलीज के बाद महीनों तक सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर No.1
डेब्यू स्टारकास्ट की पहली फिल्म के लिए दुनिया भर में ₹580 करोड़ ग्रॉस कमाने वाली इकलौती फिल्म
YIFF 2025 का पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड—जो फिल्म का इस सीजन का पहला अवार्ड है—एक बार फिर दर्शाता है कि कैसे ‘सैयारा’ ने ऑडियंस से असाधारण जुड़ाव बनाया और रोमांटिक फिल्मों को थिएटर्स में बड़े पैमाने पर वापस लौटाया।
यह जीत ‘सैयारा’ की बढ़ती विरासत को और मजबूत करती है—एक ऐसी फिल्म के रूप में जिसने न सिर्फ़ व्यावसायिक सफलता हासिल की बल्कि दर्शकों के दिलों में भी गहरी छाप छोड़ी।
अवार्ड लेते हुए वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा— “धन्यवाद येलोस्टोन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल —यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है। ‘सैयारा’ का यह पहला अवॉर्ड है, इसलिए बेहद खास है। मेरे लिए ‘सैयारा’ मोहित है और मोहित ही ‘सैयारा’ है। यह सफर 2024 की शुरुआत में शुरू हुआ और आज हम यहां हैं—यह गर्व का पल है। दर्शकों ने इस फिल्म और इसके संगीत को दुनिया भर में अपनाया और हमारे जेन जी स्टार्स—अहान और अनीत—को इतना प्यार दिया। यह अवॉर्ड पूरी टीम के नाम है। खासतौर पर सुमना को धन्यवाद, जो यह कहानी मेरे पास लेकर आईं।”
फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने कहा—“यह अवॉर्ड मेरे लिए बेहद खास है। मैं 20 साल से इंडस्ट्री में हूं और यह मेरा पहला अवॉर्ड है। इस फिल्म के साथ कई पहली बार जुड़े—अभिनेताओं ने पहली बार अभिनय किया, मैं पहली बार वाईआरएफ के साथ फिल्म बना रहा था और अक्षय पहली बार प्रोड्यूस कर रहे थे। मुझे याद है जब मैं बच्चा था और थिएटर में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ देखी—उसी दिन मैंने तय किया था कि मुझे फिल्ममेकर बनना है। धन्यवाद आदि सर—आपने उस दौर में भी प्यार पर भरोसा रखा जब सब एक्शन और धमाकों के पीछे भाग रहे थे। आपने मुझे मेरी कहानी कहने की आजादी दी।”
उन्होंने आगे कहा—“जब मैंने स्क्रिप्ट दी, न अक्षय और न आदि सर ने कभी कहा कि हिट फिल्म बनाओ। उनका सिर्फ एक ब्रीफ़ था—‘अपनी सबसे अच्छी फिल्म और सबसे अच्छा संगीत दो।’ इसी आज़ादी ने सारी कहानी बदल दी। अगर आप अपनी कहानी के प्रति सच्चे रहें, तो सफलता और सम्मान एक न एक दिन मिल ही जाते हैं।”