Edited By suman prajapati, Updated: 01 Jan, 2026 01:21 PM

नए साल 2026 की शुरुआत हो चुकी हैं। ऐसे में रात 12 बजे से ही पूरी दुनिया न्यू ईयर सेलिब्रेशन में डूबी नजर आ रही है। कोई अपनी फैमिली संग नाच-गाकर नए साल का जश्न मना रहा है तो कोई भगवान के दरबार जाकर खुशियां मांग रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर...
मुंबई. नए साल 2026 की शुरुआत हो चुकी हैं। ऐसे में रात 12 बजे से ही पूरी दुनिया न्यू ईयर सेलिब्रेशन में डूबी नजर आ रही है। कोई अपनी फैमिली संग नाच-गाकर नए साल का जश्न मना रहा है तो कोई भगवान के दरबार जाकर खुशियां मांग रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने नए साल पर नया संकल्प लिया है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि वे इस साल क्या करने वाले हैं।
अनुपम खेर ने अपने 'एक्स' हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने गरीबों की मदद से लेकर दुनिया के बोझ को अपने कंधों पर न उठाने का संकल्प लिया है। वीडियो में वे कहते हैं, "जिंदगी के हर गुजरते साल में कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है और मैंने साल 2025 से जो सीखा है और साल 2026 में जो चीजें लागू करूंगा, वो ये छोटी-छोटी चीजें हैं।"
उन्होंने कहा कि मैं खुद का बोझ हल्का रखने की कोशिश करूंगा। गरीबों की मदद करने, सब्जी या फेरी वाले से मोल भाव न करने की बात कही और कहा कि ज्यादा पैसे देने से कुछ नहीं होगा, शायद उन्हें अपने बच्चों की फीस भरने में मदद मिल सकती है। इसके सात ही एक्टर ने गलत लोगों के सुधारने की जिम्मेदारी खुद पर न लेने की बात की है।
वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, "हर गुज़रा हुआ साल कुछ न कुछ सीखा कर जाता है और जो सीख हमें मिलती है, अगर हम उसे नए साल में लागू करें तो अच्छा होगा भी और शायद लगेगा भी। तो मैंने जो 2025 में सीखा, इसे मैं 2026 में अपनी जिंदगी में लागू करना चाहूंगा।"
आगे उन्होंने लिखा, "इनमें से कुछ बातें शायद आपको भी महसूस हों और आपके काम भी आएं। आप सबको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु आपके जीवन को सुखमय एवं शांतिपूर्वक रखें। आप अपने लिए, अपने परिवार के लिए, समाज के लिए और देश के लिए अच्छा सोचें और अच्छा करें।"
अनुपम खेर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर सहमति जताते भी नजर आ रहे हैं।