दिवंगत पिता को याद कर भावुक हुईं Rupali Ganguly, बोली- हम यहां पैसे नहीं, कर्म कमाने आए हैं...

Edited By Mehak, Updated: 27 Jan, 2025 01:00 PM

rupali ganguly became emotional remembering her late father

रुपाली गांगुली ने अपने दिवंगत पिता अनिल गांगुली की जयंती पर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, "हम यहां पैसे कमाने के लिए नहीं, कर्म कमाने आए हैं", और अपने पिता को ‘शिक्षक’ और ‘हीरो’ बताया। रूपाली ने पिता के संघर्षों और उनके...

बाॅलीवुड तड़का : एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के दिवंगत पिता, अनिल गांगुली की आज जयंती है। इस मौके पर रूपाली ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया और अपने पिता को अपना 'हीरो' बताया। रूपाली ने बताया कि उनके पिता हमेशा कहते थे कि हम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पैसे कमाने नहीं, बल्कि अच्छे कर्म करने आए हैं। वह अपने पिता को 'शिक्षक' मानती हैं, जिन्होंने उन्हें जीवन के महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाए।

रूपाली गांगुली अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट्स से फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। आज, पिता की जयंती पर रूपाली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने पिता की कठिनाइयों और संघर्षों के बारे में बताया। वीडियो के कैप्शन में रूपाली ने लिखा, 'हम यहां पैसे कमाने के लिए नहीं, कर्म कमाने आए हैं, मेरे हीरो, मेरे शिक्षक, मेरे पप्पा।'

वीडियो में रूपाली ने कहा, 'हमें हमेशा यह महसूस होता है कि आप हमारे साथ हैं। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब हमें यह संकेत न मिले कि आप हमें देख रहे हैं। हमारे जीवन में जो भी अच्छा होता है, वह आपकी शिक्षा, मार्गदर्शन और आशीर्वाद का परिणाम है। हमें अपने पिता पर गर्व है, जिन्होंने हमें संघर्ष करने, मानदंडों को तोड़ने और अपनी पूरी क्षमता का एहसास करने के लिए प्रेरित किया।' उन्होंने कहा कि हर जन्म में वह अपने पिता को ही चाहते हैं क्योंकि उनका प्यार कभी किसी और से नहीं मिल सकता।

रूपाली के द्वारा साझा किए गए वीडियो में उनके पिता की पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें दिखाई गईं, साथ ही एक क्लिप भी है, जिसमें रूपाली कहती नजर आईं, 'मेरे पिता ने बहुत संघर्ष किया, वह कोलकाता से मुंबई आए थे और गायक जगजीत सिंह के साथ एक कमरे में रहते थे। उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया।'

आपको बता दें कि रूपाली के पिता, अनिल गांगुली बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता थे। उन्होंने कई बड़ी फिल्में बनाई थीं, जिनमें 'कोरा कागज' (1974) और 'तपस्या' (1976) जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा, 1985 में आई फिल्म 'साहेब' में रूपाली ने बाल कलाकार के तौर पर भी काम किया था। अनिल गांगुली का निधन 2016 में 82 वर्ष की उम्र में हुआ था।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!