हिना खुद बिल में चूहे की तरह छिपी और कुत्ते भौंक रहे..अंकिता पर भड़की रोजलीन, बोली- एक्स की मौत का इस्तेमाल कर बिग बॉस..

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Feb, 2025 12:15 PM

rozlyn khan reacts to ankita lokhande remark accuses her of using ssr death

क्ट्रेस-मॉडल रोजलिन खान आए दिन ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस हिना खान पर कटाक्ष कर रही हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कहा था कि हिना कैंसर के बारे में गलत जानकारी शेयर कर रही हैं। अपनी बीमारी के जरिए सहानुभूति पाने का...

 

मुंबई: एक्ट्रेस-मॉडल रोजलिन खान आए दिन ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस  हिना खान पर कटाक्ष कर रही हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कहा था कि हिना कैंसर के बारे में गलत जानकारी शेयर कर रही हैं। अपनी बीमारी के जरिए सहानुभूति पाने का फायदा उठा रही हैं।इसी को देखते हुए कल अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर रोजलिन खान को खूब लताड़ा।  अब रोजलिन ने इस पर पलटवार किया है। रोजलिन खान ने हिना खान को चूहा तो अंकिता लोखंडे को 'कुत्ता' कहकर तंज कसा। इसके साथ ही कहा कि एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर में सुशांत की मौत का फायदा उठाना चाहा था।

PunjabKesari

 रोजलिन  ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा-'मेरी सोच या मेरे कैरेक्टर पर कमेंट करने के बजाय, असलियत पहचानो। बहन, मेरे पास इस पर मेरा सपोर्ट करने के लिए 100 से अधिक कैंसर सर्वाइवर हैं। बेहतर होगा कि आप झूठ के साथ अपनी बिरादरी का सपोर्ट करें।'

PunjabKesari

 

उन्होंने आगे कहा, 'मैं लड़कियों के इस गैंग में और लोगों के भी शामिल होने का इंतजार कर रही हूं... गुटबाजी का सबसे अच्छा उदाहरण यहां है। देखो कौन बात कर रहा है! ओह, क्या मुझे ऐसी महिला पर भी रिएक्शन देनी चाहिए? मेरे पैरों से बात करो!' रोजलिन ने हिना खान के बारे में भी कहा, 'वह बिल में चूहे की तरह छिपी हुई है और कुत्ते भौंक रहे हैं।'

PunjabKesari

 

दूसरी स्टोरी में रोजलिन ने अंकिता के लिए लिखा- 'एक औरत जो अपने एक्स की मौत का इस्तेमाल बिग बॉस के लिए कर सकती है। वह मुझे घटियापन पर लेक्चर दे रही है। कोई बड़ी हैरानी की बात नहीं है। आ गई सस्ती पब्लिसिटी लेने।' 

PunjabKesari

इसके अलावा उन्होंने एक्ट्रेस के स्पेलिंग पर भी कटाक्ष करते हुए लिखा-'बहन कीमो की स्पेलिंग तो ठीक से लिख लेती है! दोस्तों मैंने कुछ दिन पहले एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें दिखाया गया था कि ये टीवी एक्ट्रेसेस मुझे परेशान करने के लिए अपने फैन पेज का इस्तेमाल करके मेरे वीडियो को फिर से शेयर कर रही हैं और मुझे ट्रोल कर रही हैं और अंकिता ने सार्वजनिक रूप से मेरे चरित्र पर हमला किया है।'

रोजलिन ने आगे कहा- 'हिना का कैंसर सिर्फ कैंसर टाइम पास है? मैं एक औरत का पर्दाफाश कर रही थी, दूसरी फ्री मैं आ गई... लेकिन उसे इग्नोर करो अब ये हमको ज्ञान देंगी कैंसर पर। जिन को खुद की शादी को सम्भालने के लिए ज्ञान की जरूरत है।'

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!