Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Jul, 2025 08:53 AM

लंदन स्थित इस्कॉन के गोविंदा रेस्टोरेंट में चिकन खाते हुए शख्स का विवादास्पद वीडियो सामने आया है। युवक ने पहले स्टाफ से पूछा कि क्या मांस मिलेगा। स्टाफ ने उसे साफ बताया कि वहां केवल शाकाहारी भोजन उपलब्ध है जिसके बाद उसने KFC चिकन का डिब्बा निकाला और...
मुंबई: लंदन स्थित इस्कॉन के गोविंदा रेस्टोरेंट में चिकन खाते हुए शख्स का विवादास्पद वीडियो सामने आया है। युवक ने पहले स्टाफ से पूछा कि क्या मांस मिलेगा। स्टाफ ने उसे साफ बताया कि वहां केवल शाकाहारी भोजन उपलब्ध है जिसके बाद उसने KFC चिकन का डिब्बा निकाला और रेस्टोरेंट में ही चिकन खाना शुरू कर दिया।
बाहर जाने के लिए कहे जाने के बावजूद, वह आदमी तब तक अपनी हरकतें करता रहा जब तक कि सुरक्षाकर्मी बुला नहीं लिए गए। फिर उसे बाहर निकाला गया, लेकिन उससे पहले उसने हंगामा करना शुरू कर दिया था। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब रैपर और एक्टर बादशाह ने इस वायरल वीडियो की कड़ी निंदा की है।

बादशाह ने रविवार, 20 जुलाई को X पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा- 'चिकन भी शर्मिंदा हो जाएगा। ये आदमी मुर्गे का नहीं, उस मुंह पर चप्पल का भूखा था।'इस मजाकिया लेकिन तीखे कमेंट के बाद उन्होंने आगे लिखा, 'सच्ची ताकत उस चीज का सम्मान करने में है जिसे आप नहीं समझते।'
वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान अभी तक पुष्ट नहीं हुई है, लेकिन इस पर तीखी प्रतिक्रिया तेजी से बढ रही है। इस्कॉन के अनुयायियों और आम जनता ने अपनी निराशा जताई है और कुछ ने तो कानूनी कार्रवाई करने का सुझाव भी दिया है।