कंतारा: चैप्टर 1 के लिए 50 दिनों तक हाई-ऑक्टेन एक्शन शूट करेंगे ऋषभ, सीक्वेंस को रियलिस्टिक बनाने में पूरी जान लगा रहे एक्टर

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Feb, 2025 02:06 PM

rishabh shetty will shoot high octane action for 50 days for kantara chapter 1

एक्टर  ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कंतारा: चैप्टर 1 को लेकर खूब चर्चा में हैं। फैंस को उन्हें इस फिल्म में देखने का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच इस फिल्म को लेकर अपडेट सामने आई है कि ऋषभ शेट्टी कंतारा: चैप्टर 1 के लिए में 50 दिनों तक...

मुंबई. एक्टर ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कंतारा: चैप्टर 1 को लेकर खूब चर्चा में हैं। फैंस को उन्हें इस फिल्म में देखने का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच इस फिल्म को लेकर अपडेट सामने आई है कि ऋषभ शेट्टी कंतारा: चैप्टर 1 के लिए में 50 दिनों तक हाई-ऑक्टेन एक्शन शूट करेंगे।

 

प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिल्म में एक ऐसा एपिक वॉर सीन होगा, जो दर्शकों को सीट से हिलने नहीं देगा।


कंतारा: चैप्टर 1 का जबरदस्त वॉर सीन कर्नाटक के बीहड़ पहाड़ी इलाकों में करीब 45 से 50 दिनों तक शूट किया जाएगा। फिल्म के लीड एक्टर और निर्देशक ऋषभ शेट्टी इस सीक्वेंस को परफेक्ट बनाने के लिए अपना पूरा वक्त और मेहनत झोंक रहे हैं। इस ग्रैंड एक्शन सीन में न सिर्फ इसकी विशालता दिखेगी, बल्कि बारीक डिटेलिंग भी होगी, जो इसे एक जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनाएगी।

प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया, "होम्बले फिल्म्स की कंतारा: चैप्टर 1 में अब तक के सबसे भव्य वॉर सीक्वेंस में से एक होगा। ऋषभ शेट्टी इस जबरदस्त सीन को फिल्माने के लिए पूरे 45-50 दिन देने वाले हैं। यह शूट कर्नाटक के पहाड़ी इलाकों में होगा, जिससे दर्शकों को एक भव्य और इमर्सिव सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलेगा। टीम ने इस सीक्वेंस को बेहद दूर-दराज के इलाके में शूट किया, जहां बेसिक सुविधाएं भी मुश्किल से थीं। इतना ही नहीं, क्रू मेंबर्स ने वहां करीब एक महीने तक रहकर इस सीक्वेंस को रियलिस्टिक बनाने में अपनी पूरी जान लगा दी।"


बता दें, कंतारा: चैप्टर 1 जहां 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!