Edited By suman prajapati, Updated: 10 Feb, 2025 07:07 PM
साउथ एक्टर अजीत कुमार के फैंस के लिए एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। अपकमिंग रेसिंग इवेंट के लिए ट्रेनिंग के दौरान एक्टर हादसे का शिकार हो गए हैं, जिसमें उनकी गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है। वहीं, एक्टर की जान भी बाल-बाल बची है और वो...
मुंबई. साउथ एक्टर अजीत कुमार के फैंस के लिए एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। अपकमिंग रेसिंग इवेंट के लिए ट्रेनिंग के दौरान एक्टर हादसे का शिकार हो गए हैं, जिसमें उनकी गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है। वहीं, एक्टर की जान भी बाल-बाल बची है और वो पूरी तरह से ठीक है। इसके बाद भी अजीत के एक्सीडेंट की खबर जान उनके फैंस चिंता में पड़ गए हैं।
कैसे हुआ हादसा
दरअसल, अजीत कुमार एस्टोरियल में एक बिग मोटरस्पोर्ट्स रेसिंग इवेंट से पहले पुर्तगाल में ट्रेनिंग के वक्त हादसे का शिकार हो गए। स्प्रिट चैलेंज के लिए एस्टोरियल ट्रैक पर एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया। हालांकि उनको बचा लिया गया और वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन अजीत की कार का खासा नुकसान हुआ है।
इस हादसे के बाद अजीत कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान इसको लेकर बात की है और इसे सिर्फ एक मामूली दुर्घटना करार दिया है। एक्टर ने कहा, “हम फिर से अच्छा वक्त बिता रहे हैं, हालांकि हम एक छोटी सी दुर्घटना का शिकार हो गए थे, लेकिन किसी को कुछ भी नहीं हुआ। हम फिर से कार रेस जीत लेंगे। हम उन दोस्तों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना के दौरान हमारा साथ दिया और हमें बचाया। उन सभी को थैंक्यू।”
पहले भी रेसिंग ट्रैक पर हो चुके हैं हादसे का शिकार
अजीत कुमार एक महीने पहले भी वो इसी तरह के हादसे का शिकार हो चुके हैं। वह 8 जनवरी के करीब दुबई में एक अपकमिंग रेस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए गए थे, यहां वो काफी स्पीड में कार चला रहे थे, उसी दौरान उन्होंने कार से अपना कंट्रोल खो दिया था और उनकी कार क्रैश हो गई थी। हादसे में उनकी पोर्शे 992 कार का काफी नुकसान हुआ था। हालांकि इस हादसे में भी एक्टर बाल-बाल बचे थे।