Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 11 Feb, 2025 12:54 PM
![teaser of vivek s the delhi files the bengal chapter is getting good response](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_35_256390052mithun-ll.jpg)
विवेक अग्निहोत्री एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जो सच्ची और कड़वी हकीकत को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए जाने जाते हैं।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विवेक अग्निहोत्री एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जो सच्ची और कड़वी हकीकत को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए कई संवेदनशील मुद्दों को उठाया है, जिससे उनकी एक बोल्ड और बेबाक फिल्ममेकर की पहचान बनी है। अब उनकी अगली फिल्म द दिल्ली फाइल्स को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है।
हाल ही में मेकर्स ने इसका मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज किया, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती का दमदार और इंटेंस अवतार देखने को मिला। टीजर आते ही दर्शकों के बीच हलचल मच गई। इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, लोग इसकी गहराई और असरदार प्रस्तुति की खूब तारीफ कर रहे हैं। सिर्फ कुछ ही समय में द दिल्ली फाइल्स के टीजर ने यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए, जो यह साबित करता है कि इस फिल्म को लेकर लोगों में कितना एक्साइटमेंट है।
टीजर में मिथुन चक्रवर्ती का पहला लुक सामने आया, जो वाकई रोंगटे खड़े करने वाला है। वीडियो में वह एक सुनसान कॉरिडोर में जले हुए जीभ के साथ भारतीय संविधान का पाठ करते नजर आ रहे हैं। उनका रफ लुक, सफेद दाढ़ी और तीखी नजरें उनके किरदार की गंभीरता को और गहराई देती हैं। मिथुन चक्रवर्ती की यह दमदार परफॉर्मेंस लोगों के दिलों पर सीधा असर कर रही है। इस झलक ने दर्शकों को फिल्म के प्रति और ज्यादा आकर्षित कर दिया है, जिससे थिएटर्स में इसे देखने की उत्सुकता और बढ़ गई है।
द दिल्ली फाइल्स एक दमदार फिल्म है, जो बंगाल की त्रासदी पर से पर्दा उठाती है—एक ऐसा अध्याय जो इतिहास के पन्नों में कहीं खो सा गया था। फिल्म की कहानी न सिर्फ दिल को छू लेने वाली है, बल्कि दर्शकों को सोचने पर भी मजबूर कर देती है। शानदार विजुअल्स, दमदार कहानी और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ यह फिल्म एक गहरी भावनात्मक यात्रा का अहसास कराएगी।
द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर एक ऐसी फिल्म है, जिसे विवेक रंजन अग्निहोत्री डायरेक्ट कर रहे हैं। इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस प्रेजेंट कर रहे हैं। ये ऐतिहासिक फिल्म 15 अगस्त 2025 को दुनियाभर में रिलीज़ होगी, जो एक बड़े सिनेमाई अनुभव का वादा करती है।