Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Feb, 2025 04:44 PM
![sahil khan tied the knot with 22 year old milena alexandra at burj khalifa](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_43_583663299sahilkhanwifew-ll.jpg)
फिल्म स्टाइल एक्टर और बिजनेसमैन साहिल खान दूसरी बार दूल्हा बन गए हैं। साहिल खान ने एक बार फिर अपने जीवन के प्यार, मिलीना एलेक्ज़ांड्रा से 9 फरवरी 2025 को शादी कर ली। कपल ने दुबई में बुर्ज खलीफा में लैविश वेडिंग की। इस खुशखबरी को एक्टर ने वेलनेटाइन...
मुंबई: फिल्म स्टाइल एक्टर और बिजनेसमैन साहिल खान दूसरी बार दूल्हा बन गए हैं। साहिल खान ने एक बार फिर अपने जीवन के प्यार, मिलीना एलेक्ज़ांड्रा से 9 फरवरी 2025 को शादी कर ली। कपल ने दुबई में बुर्ज खलीफा में लैविश वेडिंग की। इस खुशखबरी को एक्टर ने वेलनेटाइन के खास दिन पर फैंस के साथ शेयर किया। कपल ने क्रिश्नचन वेडिंग की हैं।
साहिल की पत्नी मिलीना को व्हाइट वेडिंग गाउन में देखा गया जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। अपने जीवन के सबसे खास दिन के लिए, मिलीना ने ग्रेस और एलीगेंस से भरपूर लुक अपनाया, जिससे उन्होंने एक शानदार स्टाइल स्टेटमेंट बनाया। उनकी शानदार वेडिंग गाउन में टेलर्ड वेल, नेट मेश और फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी थी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_38_124056808sahil-khan-wifew-wds.jpg)
यह फुल स्लीव्स वाला खूबसूरत गाउन सैटिन और सिल्क के मेल से बना था जिसमें मिलीना बेहद ग्लैमरस और एलीगेंट लग रही थीं। मिलीना का ब्राइडल मेकअप एकदम सिंपल और एलिगेंट था। उन्होंने अपने बालों को हल्का कर्ल कर ढीला बांधा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_38_358440605sahil-khan-wifew-w.jpg)
रेड लिपशेड और आंखों को कोहली से उभारकर अपने लुक को परफेक्ट टच दिया। अपने लुक को रॉयल बनाने के लिए हसीना ने डायमंड जैसा दिखने वाला क्राउन और एक छोटा पेंडेंट पहना था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_36_152871979sahil-khan-wifew-2.jpg)
साहिल के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर में मिलीना, साहिल की बाहों में खोई हुई नजर आईं जो उनके प्यार और खूबसूरत बॉन्ड को दर्शाता है।
बता दें कि साहिल ने बीते साल फरवरी में बैलारुस की मिलीना संग रूस में लीगल वेडिंग की थी। दोनों की एज में 26 साल का डिफ्रेंस हैं।