Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Feb, 2025 08:48 AM
![veteran odia actor uttam mohanty airlifted to delhi for treatment](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_47_380395257uttammohanty-ll.jpg)
फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि दिग्गज ओडिया फिल्म एक्टर उत्तम मोहंती की शूटिंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उनको आनन-फानन में भुवनेश्वर में इंफोसिटी पुलिस सीमा के पास KIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था...
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि दिग्गज ओडिया फिल्म एक्टर उत्तम मोहंती की शूटिंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उनको आनन-फानन में भुवनेश्वर में इंफोसिटी पुलिस सीमा के पास KIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था।
मगर उनकी हालत में बिल्कुल सुधार नहीं आया, उसके बाद उनको दिल्ली एयरलिफ्ट करके लाया गया, जहां उनको गुड़गांव के किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_44_312180774uttam-mohanty-3.jpg)
एक्टर और उनके बेटे बाबूशान ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया था- 'हम उन्हें बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कॉरिडोर के जरिए गुड़गांव अस्पताल ले जा रहे हैं।'
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_44_454827669uttam-mohanty-2.jpg)
वहीं KIMS कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ. मनोज साहू ने बताया- 'उन्हें तीन दिन पहले KIMS में भर्ती कराया गया था। वह लिवर सिरोसिस से पीड़ित हैं। वह कल से वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। परिवार उन्हें आगे के इलाज के लिए दूसरे हॉस्पिटल ले जाना चाहता है। क्योंकि उनकी हालत में कोई सुधार नहीं है, इसलिए अब उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में एयरलिफ्ट करने का सही समय है।'
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_44_596235894uttam-mohanty-ww.jpg)
गौरतबल है किउत्तम मोहंती अपनी आगामी फिल्म 'बौ बुतु भूता'की शूटिंग में बिजी थे जब उनकी तबीयत बिगड़ी। इस फिल्म में उनके साथ उत्तम की वाइफ अपराजिता और बेटे सुपरस्टार बाबूसन भी नजर आने वाले हैं। उत्तम मोहंती ने अपने एक्टिंग करियर में 110 से ज्यादा फिल्में की हैं।