साई पल्लवी की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर ने दी फुल बेड रेस्ट की सलाह

Edited By suman prajapati, Updated: 01 Feb, 2025 03:37 PM

sai pallavi health deteriorated doctor advised full bed rest

साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ और ‘थंडेल’ को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इसी बीच उन्हें लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस की तबीयत खराब है, जिसे लेकर डॉक्टर ने उन्हें कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी है।

मुंबई. साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ और ‘थंडेल’ को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इसी बीच उन्हें लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस की तबीयत खराब है, जिसे लेकर डॉक्टर ने उन्हें कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी है। 

 
दरअसल, साई पल्लवी को फिल्म ‘थंडेल’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शिरकत करना था, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हो सकीं, क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नही थी।
सूत्रों के अनुसार, साई पल्लवी लगातार फिल्म के प्रमोशन के लिए कई शहरों में यात्रा कर रही थीं, जिस कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। आराम न मिलने की वजह से उन्हें बुखार हो गया और डॉक्टरों ने उन्हें पूरा बेड रेस्ट करने की सलाह दी है। इस कारण वह ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नहीं पहुंच पाईं।

PunjabKesari

 

इस बारे में खुद उनकी फिल्म के डायरेक्टर चंदू मोंडेती ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि साई पल्लवी बहुत मेहनत से काम कर रही थीं, लेकिन यात्रा और लगातार काम करने के कारण उनकी सेहत पर असर पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टरों ने साई को दो दिनों तक पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है ताकि वह जल्दी से ठीक हो सकें और फिर से फिल्म के प्रमोशन में सक्रिय हो सकें।

बता दें, साई पल्लवी अपनी आगामी तेलुगू फिल्म ‘थंडेल’ में नागा चैतन्य के साथ मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया और इस मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।  
 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!