Edited By Mehak, Updated: 11 Feb, 2025 12:30 PM
![dhruv rathi s statement](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_37_328134567dhruv-ll.jpg)
कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया द्वारा पेरेंट्स पर किए गए विवादित और भद्दे सवाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस पर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने अपनी राय दी और कहा कि बैन लगाने से कोई हल नहीं निकलेगा। ध्रुव ने...
बाॅलीवुड तड़का : कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' और यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया के अश्लील कमेंट्स को लेकर विवाद बढ़ गया है। इस मामले में जमकर आलोचना हो रही है, और रणवीर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग भी उठ रही है। अब यूट्यूबर ध्रुव राठी ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दी है। ध्रुव ने इस तरह के आपत्तिजनक कंटेंट पर सवाल उठाए हैं और इसे गलत बताते हुए कंटेंट क्रिएटर्स पर अच्छा काम करने का दबाव बनाने की बात कही है।
ध्रुव राठी ने की निंदा
ध्रुव राठी ने X (ट्विटर) पर पोस्ट कर अपनी राय दी। उनके अनुसार, ऐसे कंटेंट पर बैन लगाना सही नहीं है क्योंकि इससे अच्छे कंटेंट बनाने वाले भी प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह गाली-गलौच और अश्लील भाषा के खिलाफ हैं। ध्रुव ने लिखा, 'मैंने अब तक 1000 से ज्यादा वीडियो, शॉर्ट्स और रील्स बनाए हैं, और उनमें से किसी में भी गाली-गलौच नहीं है।'
ध्रुव ने यह भी कहा, 'आजकल जो कॉमेडी हो रही है, वह पूरी तरह बकवास है। इसका एकमात्र उद्देश्य दर्शकों को शॉक देना और नफरत फैलाना है, जो हमारी युवा पीढ़ी के मानसिक विकास पर बुरा असर डाल रहा है। वे गलत दिशा में जा रहे हैं। हालांकि, इस पर कोई सरकारी बैन लगाना सही समाधान नहीं है, क्योंकि इससे सेंसरशिप बढ़ सकती है। इसके बजाय, हमें कंटेंट क्रिएटर्स पर दबाव डालना चाहिए कि वे अच्छा कंटेंट बनाएं।'
उन्होंने 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' जैसे शो की आलोचना करते हुए कहा कि इनका समाज पर वही असर होता है जो एनीमल फिल्मों का होता है। इसके खिलाफ कड़े शब्दों में विरोध किया जाना चाहिए।
रणवीर इलाहबादिया का विवाद
रणवीर इलाहबादिया 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' शो में गेस्ट जज के तौर पर आए थे। यहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से विवादित सवाल पूछा था। उन्होंने पूछा, 'क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी इंटीमेट होते देखना चाहोगे या फिर एक बार उन्हें जॉइन करके फिर कभी नहीं देखोगे?' यह सवाल सुनकर ऑडियंस और बाकी जज जोर से हंसे थे।
यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शो को बायकॉट करने की मांग उठने लगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने भी इस बयान की निंदा की है। विवाद बढ़ते देख रणवीर ने माफी मांगी और कहा कि वह किसी भी तरह का जस्टिफिकेशन नहीं देंगे, सिर्फ माफी मांगते हैं। फैमिली आखिरी चीज होगी जिसका वो अपमान करेंगे और उन्होंने वादा किया कि वह बेहतर बनेंगे।
रणवीर के फैंस का गुस्सा
रणवीर के फैंस उनसे नाराज हैं। उनकी जैसी पर्सनैलिटी से इस तरह के भद्दे जोक्स की उम्मीद नहीं थी। रणवीर, जो कि एक फेमस पॉडकास्टर हैं और जिनके पॉडकास्ट में फिल्म, राजनीति, धर्म और बिजनेस से जुड़ी मशहूर हस्तियां गेस्ट बन चुकी हैं, उनसे यह उम्मीद नहीं थी। पिछले साल उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से 'बेस्ट क्रिएटर' का अवॉर्ड भी मिल चुका था, लेकिन इस विवाद के बाद उनके फैंस निराश हैं।