Edited By suman prajapati, Updated: 24 Mar, 2025 12:56 PM

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी आगामी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' के साथ बड़े पर्दे पर एक दमदार किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक महत्वपूर्ण अभियान से प्रेरित है और इसमें देश की सुरक्षा से जुड़े अनदेखे संघर्षों को दिखाया...
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी आगामी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' के साथ बड़े पर्दे पर एक दमदार किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक महत्वपूर्ण अभियान से प्रेरित है और इसमें देश की सुरक्षा से जुड़े अनदेखे संघर्षों को दिखाया गया है। फिल्म का बहुप्रतीक्षित टीजर 30 मार्च को रिलीज किया जाएगा। इसी के साथ इसकी रिलीज डेट भी सामने आई है।
'ग्राउंड जीरो' का टीजर 30 मार्च को सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' के साथ रिलीज किया जाएगा। वहीं, पूरी फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म में इमरान हाशमी ने इस फिल्म में एक देशभक्त अधिकारी की भूमिका निभाई है, जो अपने मिशन के प्रति समर्पित है और किसी भी स्थिति में हार मानने को तैयार नहीं होता। उनके फैंस उन्हें एक बिल्कुल नए और गहन किरदार में देखने के लिए उत्साहित हैं।
फिल्म की कहानी
'ग्राउंड जीरो' की कहानी बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट की भूमिका निभा रहे इमरान हाशमी के इर्द-गिर्द घूमती है। उनका किरदार देश की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण जांच का नेतृत्व करता है, जो लगभग दो साल तक चलता है। इस मिशन के दौरान, उन्हें कई कठिनाइयों, खतरों और व्यक्तिगत चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फिल्म न केवल सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों की वीरता को दर्शाती है, बल्कि उनके बलिदान, संघर्ष और देशभक्ति की भावना को भी उजागर करती है।
इस रोमांचक फिल्म का निर्देशन तेजस देवस्कर ने किया है, जबकि फिल्म का निर्माण बॉलीवुड की जानी-मानी प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत किया गया है।