अरबिया कडली 8 अगस्त को भारत सहित 240 से ज़्यादा देशों में सिर्फ प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 28 Jul, 2025 04:14 PM

watch the series  arabiya cuddly  full of emotions and survival from 8th august

प्राइम वीडियो, जो भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है, ने आज अपनी आने वाली तेलुगु ओरिजिनल सीरीज अरबिया कडली की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्राइम वीडियो, जो भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है, ने आज अपनी आने वाली तेलुगु ओरिजिनल सीरीज अरबिया कडली की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। ये इमोशनल और थ्रिल से भरी सर्वाइवल ड्रामा सीरीज 8 अगस्त को प्रीमियर होगी। इस सीरीज को कृष जगर्लामुडी और चिंताकिंदी श्रीनिवास राव ने मिलकर बनाया है, और इसे फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले वाई. राजीव रेड्डी और साई बाबू जगर्लामुडी ने प्रोड्यूस किया है।

 इस सीरीज को वी. वी. सूर्य कुमार ने डायरेक्ट किया है, और इसमें सत्य देव और आनंदी लीड रोल में नजर आएंगे। इनके साथ नासर, रघु बाबू, दलिप ताहिल, पूनम बाजवा, प्रभावती, हर्ष रोशन, प्रत्युषा साधु, कोटा जयराम, वामसी कृष्णा, भरत भाटिया, चंद्र प्रताप ठाकुर, दानिश भट्ट, रवि वर्मा, अमित तिवारी, निहार पंड्या और आलोक जैन जैसे शानदार कलाकार भी शामिल हैं। अरबिया कडली 8 अगस्त को भारत और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और इलाकों में सिर्फ प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

अरबिया कडली एक काल्पनिक सीरीज है, जो दो दुश्मन गांवों के मछुआरों की दिल छू लेने वाली और भावनात्मक कहानी दिखाती है। ये मछुआरे गलती से इंटरनेशनल समुद्री सीमा में चले जाते हैं और एक दूसरे देश में कैद हो जाते हैं। इस सीरीज की कहानी दो तरफ चलती है—एक तरफ बदिरी और उसके साथियों की मुश्किलों से भरी समुद्री यात्रा और कैद की कहानी, और दूसरी तरफ गंगा की, जो सिस्टम से टकराने का हौसला दिखाती है।

इस सफर में वो अनजाने दोस्तों से मिलते हैं, नए रिश्ते बनते हैं और खतरनाक दुश्मनों का सामना भी करते हैं। अरबिया कडली एक दमदार कहानी है जज़्बे की, मुश्किलों में पनपी भाईचारे की, और आज़ादी और इंसाफ़ के लिए हिम्मत से लड़ी गई लड़ाई की। सरहदों से बंटे इस दुनिया में ये सीरीज हमें याद दिलाती है कि इंसानियत सबसे बड़ी चीज़ होती है।

प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ़ ओरिजिनल्स निखिल माधोक का कहना है, 'अरबिया कडली एक ज़ोरदार तेलुगू ड्रामा है जो आम लोगों की हिम्मत और जज़्बे की कहानी को दिखाता है, जब वो असाधारण हालातों में फँस जाते हैं।” वह आगे कहते हैं, “इस सीरीज़ में शक, एकता, गर्व और ज़िंदा रहने की जद्दोजहद जैसे कई मानवीय भावनाओं को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है, जो दर्शकों के दिलों को छूएगा। सत्य देव और आनंदी की दमदार एक्टिंग, और टैलेंटेड कास्ट के साथ, इस सीरीज़ को बनाने वाली टीम ने इसे एक यादगार अनुभव बना दिया है। 8 अगस्त को ये कहानी हम अपने दर्शकों तक पहुंचाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।'

प्रोड्यूसर वाई. राजीव रेड्डी ने कहा, 'अरबिया कडली हमारे लिए बस एक सीरीज़ नहीं है, ये हिम्मत और मेहनत की एक दिल छू लेने वाली कहानी है।" उन्होंने बताया, "इस शो की खास बात ये है कि इसकी कहानी सच्ची लगती है, सत्यदेव और आनंदी की एक्टिंग बहुत अच्छी है, और इसकी शूटिंग भी बहुत खूबसूरत तरीके से हुई है – जो बड़े सीन और भावनाओं, दोनों को अच्छी तरह दिखाती है। प्राइम वीडियो के साथ मिलकर हमने इस सीरीज़ को उसी लेवल पर बनाया है जैसा ये डिज़र्व करती है। हमें भरोसा है कि अरबिया कडली की भावनाओं से भरी ये कहानी भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के और लोगों को भी पसंद आएगी, जब ये 8 अगस्त को प्राइम वीडियो पर आएगी।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!