Bigg Boss 18 के विनर बने करणवीर मेहरा, सैफ हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मिला इनाम..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Jan, 2025 05:50 PM

read the big news of the entertainment world

19 जनवरी को रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' की वो घड़ी आ आई जिसको सभी का तीन महीने से इंतजार था। 'बिग बॉस 18' को उसका विनर मिल गया। इस सीजन की ऑल गोल्ड की ट्रॉफी करण वीर मेहरा ने अपने नाम की है। इसके साथ ही 50 लाख की प्राइज मनी भी मिली है। वहीं, जिस दिन...

मुंबई. 19 जनवरी को रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' की वो घड़ी आ आई जिसको सभी का तीन महीने से इंतजार था। 'बिग बॉस 18' को उसका विनर मिल गया। इस सीजन की ऑल गोल्ड की ट्रॉफी करण वीर मेहरा ने अपने नाम की है। इसके साथ ही 50 लाख की प्राइज मनी भी मिली है। वहीं, जिस दिन हमलावर ने सैफ अली खान पर वार किया था, तो एक्टर जख्मी और खून में लथपथ हो गए थे। ऐसे में सैफ को जिस ऑटो में हाॅस्पिटल ले जाया गया था उसके ड्राइवर को अब इनाम दिया गया है। ड्राइवर भजन सिंह राणा को ईनाम में 11 हजार रुपए दिए गए हैं। एक संस्था ने ड्राइवर को उसकी सेवा के लिए इनाम देकर सराहा है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

Bigg Boss 18 Winner: करणवीर के सिर सजा जीत का ताज, ट्रॉफी के साथ मिले 50 लाख

 19 जनवरी को रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' की वो घड़ी आ आई जिसको सभी का तीन महीने से इंतजार था। 'बिग बॉस 18' को उसका विनर मिल गया। होस्ट सलमान खान ने इस सीजन के विनर का नाम अनाउंस कर दिया है। इस सीजन की ऑल गोल्ड की ट्रॉफी करण वीर मेहरा ने अपने नाम की है। इसके साथ ही 50 लाख की प्राइज मनी भी मिली है। उन्होंने 'बिग बॉस' के लाडले विवियन डीसेना को पछाड़ते हुए जीत का ताज अपने सिर सजाया। इस सीजन के सेकंड रनरअप रजत दलाल बने।  

बिना शादी के पापा बने हेनरी कैविल: घर गूंजी नन्हें बच्चे की किलकारी,गर्लफ्रेंड और न्यूबाॅर्न के साथ लंदन की सड़कों पर हुए स्पाॅट

 

 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक गुड न्यूज सामने आई है। खबर है कि फेमस एक्टर के घर पहली बार बच्चे की किलकारी गूंजी है। 41 साल की उम्र में एक्टर पापा बने हैं। ये स्टार है 'सुपरमैन'के रोल से हर किसी को इंप्रेस करने वाले एक्टर हेनरी कैविल। जी हां, हेनरी कैविल की गर्लफ्रेंड नताली विस्कसो ने उनके पहले बच्चे को जन्म दिया है हालांकि कपल ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने माता-पिता बनने की जानकारी नहीं दी है।

Bigg Boss Tamil 8: यूट्यूबर Muthukumaran ने अपने नाम की ट्राॅफी

  19 जनवरी को रियालिटी शो बिग बॉस का हिंदी में 18वां सीजन समाप्त हो गया। वहीं दूसरी तरफ तमिल में बिग बाॅस 8 का ग्रैंड फिनाले था। बीती रात को दोनों ही सीजन को उनका विनर मिल गया।  बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा बने। दूसरी ओर बिग बॉस तमिल सीजन 8 की ट्रॉफी मुत्थूकुमारण ने अपने नाम की।   

70 साल के पिता और पति संग कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में थिरकीं श्रेया घोषाल

 पॉपुलर सिंगर क्रिस मार्टिन का कोल्डप्ले कॉन्सर्ट इस समय सुर्खियों में हैं। क्रिस इस समय मुंबई में ये काॅन्सर्ट कर रहे हैं। 18 जनवरी को क्रिस का कॉन्सर्ट मुंबई में था। वहीं रविवार रात मुंबई में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दूसरे में सिंगर श्रेया घोषाल पति और  पिता के साथ पहुंचीं। सोमवार को इंस्टाग्राम पर उन्होंने शहर के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए कार्यक्रम की कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कीं। श्रेया के साथ उनके पति शिलादित्य मुखोपाध्याय और उनके 70 साल के पिता विश्वजीत घोषाल भी थे।

 

खून से लथपथ सैफ अली खान हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मिला इनाम

15 जनवरी को एक अनजान शख्स ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खानपर चाकू से वार कर दिया था. हमलावर ने सैफ पर 6 वार किए थे जिसके बाद सैफ बुरी तरह जख्मी और खून में लथपथ हो गए थे। ऐसे में उन्हें ऑटो में हाॅस्पिटल ले जाया गया था। सैफ अली खान को जिस ऑटो में हाॅस्पिटल ले जाया गया था उसके ड्राइवर को अब इनाम दिया गया है। जी हां, सैफ लीलावती अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर भजन सिंह राणा को ईनाम में 11 हजार रुपए दिए गए हैं। एक संस्था ने ड्राइवर को उसकी सेवा के लिए इनाम देकर सराहा है।

 

'जीत तुम्हें सूट करती है...'बिग बॉस 18' जीतने पर करणवीर मेहरा को शहनाज ने दी बधाई

आखिरकार 'बिग बॉस 18' को अपना विनर मिल ही गया। करणवीर मेहरा बिग बाॅस सीजन 18 की चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख घर लेकर गए। उनकी तुलना दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ की जा रही ह  जो ट्रॉफी सिद्धार्थ को सीजन 13 के विनर बनने पर मिली थी।वैसी ही ट्रॉफी करण को दी गई है। अब करणवीर की इस जीत पर पंजाब की कैटरीना यानि शहनाज गिल का रिएक्शन सामने आया है। शहनाज ने ट्वीट कर करणवीर को बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'जीत तुम्हें सूट करती है। बधाई हो करणवीर मेहरा।'

 

फेमस फिल्म और टीवी एक्टर योगेश महाजन का निधन, दिल का दौरा पड़ने से गई जान

मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। हिंदी पौराणिक सीरियल्स के साथ-साथ मराठी फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाने वाले फेमस मराठी एक्टर योगेश महाजन का निधन हो गया है। दिल का दौरा पड़ने से एक्टर 50 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। योगेश के निधन से उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।

 

सद्गुरु ने की ‘इमरजेंसी’ की तारीफ, कहा-कंगना ने हमारे इतिहास को बखूबी बयां किया, खुशी से गदगद हुईं एक्ट्रेस

17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। रिलीज के तीन दिनों में इमरजेंसी ने 10 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म में कंगना अपने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार से लोगों का दिल जीतने में खूब कामयाब हो रही हैं। इसी बीच ईशा फाउंडेशन के फाउंडर और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की तारीफ की।

 

योगेश महाजन के बाद एक्टर विजय रंगराजू का भी हार्ट अटैक से निधन
 
मनोरंजन जगत से हाल ही में फिर एक बुरी खबर सामने आई है। मराठी एक्टर योगेश महाजन के बाद अब दिग्गज तेलुगु एक्टर विजय रंगराजू का भी निधन हो गया है। जहां योगेश मजाजन का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ, वहीं, विजय रंगराजू के निधन की वजह भी यही बताई जा रही है। ऐसे में एक दिन में दो-दो कलाकारों के निधन की खबर ने फैं को हैरान कर दिया है और सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

 

 बेस्टी नव्या नंदा के साथ सुहाना ने बढ़ाई कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की रौनक, छोटे भाई अबराम ने भी लूटे शो के नजारे
 

फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सुहाना खान सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी के लिए भी काफी मशहूर हैं। हाल ही में वह मुंबई में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में शामिल हुईं, जिसकी कुछ शानदार तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!