70 साल के पिता और पति संग कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में थिरकीं श्रेया घोषाल, दिखाया शानदार नजारा

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Jan, 2025 12:31 PM

shreya ghoshal attend coldplay concert with 70 year old dad and hubby

पॉपुलर सिंगर क्रिस मार्टिन का कोल्डप्ले कॉन्सर्ट इस समय सुर्खियों में हैं। क्रिस इस समय मुंबई में ये काॅन्सर्ट कर रहे हैं। 18 जनवरी को क्रिस का कॉन्सर्ट मुंबई में था। वहीं रविवार रात मुंबई में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दूसरे में सिंगर श्रेया घोषाल पति...

मुंबई: पॉपुलर सिंगर क्रिस मार्टिन का कोल्डप्ले कॉन्सर्ट इस समय सुर्खियों में हैं। क्रिस इस समय मुंबई में ये काॅन्सर्ट कर रहे हैं। 18 जनवरी को क्रिस का कॉन्सर्ट मुंबई में था। वहीं रविवार रात मुंबई में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दूसरे में सिंगर श्रेया घोषाल पति और  पिता के साथ पहुंचीं।

PunjabKesari

सोमवार को इंस्टाग्राम पर उन्होंने शहर के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए कार्यक्रम की कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कीं। श्रेया के साथ उनके पति शिलादित्य मुखोपाध्याय और उनके 70 साल के पिता विश्वजीत घोषाल भी थे।उन्हें कोल्डप्ले के गाने 'ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स', 'फिक्स यू' और 'पैराडाइज' पर थिरकते देखा गया। एक क्लिप में सलीम मर्चेंट भी इवेंट में नजर आए। इवेंट के लिए श्रेया ने नीले और सफेद रंग का टॉप पहना था और इसे काली पैंट के साथ पेयर किया था।

PunjabKesari

पोस्ट शेयर करते हुए श्रेया ने लिखा- ]@कोल्डप्ले के लिए बस प्योर लव। सब कुछ जानने के लिए आखिरी वीडियो तक स्वाइप करें। अद्भुत क्रिस मार्टिन और उनके बैंड का मेरा दूसरा कॉन्सर्ट और आपने मुंबई के लिए अपना जादू चला दिया वो भी कैसे! यह एक शानदार अनुभव था, फिक्स यू के लिए मैं अपने आंसू नहीं रोक सकी।'

PunjabKesari


श्रेया ने आगे लिखा- 'मेरे 70+ वर्षीय पिता @bishwagitghoghal को कॉन्सर्ट बहुत पसंद आया! मुझे और @shiladitya को हमारी सभी यादें एक बार फिर से जीने देने के लिए धन्यवाद, हम दोनों ने ये सबकुछ सुना है। #coldplay # कोल्डप्लेकंसर्ट #कोल्डप्लेइंडिया।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by shreyaghoshal (@shreyaghoshal)

बता दें कि कोल्डप्ले बैंड का इंडिया टूर 21 जनवरी को मुंबई में खत्म होगा। इसके बाद 25-26 जनवरी को अहमदाबाद में दो शो होंगे। ब्रिटिश रॉक बैंड में फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, बेसिस्ट गाइ बेरीमैन, ड्रमर और पर्क्युसिनिस्ट विल चैंपियन और मैनेजर फिल हार्वे शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!