Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Jan, 2025 10:11 AM
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक गुड न्यूज सामने आई है। खबर है कि फेमस एक्टर के घर पहली बार बच्चे की किलकारी गूंजी है। 41 साल की उम्र में एक्टर पापा बने हैं। ये स्टार है 'सुपरमैन'के रोल से हर किसी को इंप्रेस करने वाले एक्टर हेनरी कैविल।
लंदन: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक गुड न्यूज सामने आई है। खबर है कि फेमस एक्टर के घर पहली बार बच्चे की किलकारी गूंजी है। 41 साल की उम्र में एक्टर पापा बने हैं। ये स्टार है 'सुपरमैन'के रोल से हर किसी को इंप्रेस करने वाले एक्टर हेनरी कैविल।
जी हां, हेनरी कैविल की गर्लफ्रेंड नताली विस्कसो ने उनके पहले बच्चे को जन्म दिया है हालांकि कपल ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने माता-पिता बनने की जानकारी नहीं दी है।
पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक इस कपल को ऑस्ट्रेलिया में एक बेबी स्ट्रॉलर के साथ स्पॉट किया गया है। जहां से कपल की फोटो भी सोशल मीडिया भी सामने आई है जिसमें व्हाइट शर्ट और जींस में एक्टर नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि हेनरी कैविल ने पिछले साल फादर्स डे के मौके पर अपने पापा बनने की न्यूज फैंस के साथ शेयर की है। हेनरी कैविल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वो सेल्फी ले रहे हैं और उनकी पीछे पालना और चेंजिग टेबल उनके कमरे में रखा दिखाई दे रहा है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में एक्टर अपने आगामी प्रोजेक्ट वोल्ट्रॉन की शूटिंग कर रहे हैं, जहां उनके साथ नताली और उनका बेबी भी मौजूद है।