Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Jan, 2025 11:18 AM
19 जनवरी को रियालिटी शो बिग बॉस का हिंदी में 18वां सीजन समाप्त हो गया। वहीं दूसरी तरफ तमिल में बिग बाॅस 8 का ग्रैंड फिनाले था। बीती रात को दोनों ही सीजन को उनका विनर मिल गया। बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा बने। दूसरी ओर बिग बॉस तमिल सीजन 8 की...
मुंबई: 19 जनवरी को रियालिटी शो बिग बॉस का हिंदी में 18वां सीजन समाप्त हो गया। वहीं दूसरी तरफ तमिल में बिग बाॅस 8 का ग्रैंड फिनाले था। बीती रात को दोनों ही सीजन को उनका विनर मिल गया। बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा बने। दूसरी ओर बिग बॉस तमिल सीजन 8 की ट्रॉफी मुत्थूकुमारण ने अपने नाम की।
भारी वोटों के साथ मुत्थूकुमारण ने रायन, सौंदरिया, विशाल और पवित्रा जननी को धूल चटा दी। मुत्थूकुमारण को होस्ट विजय सेतुपति ने ट्रॉफी थमाई। उन्हें वोटिंग के मामले में सौंदरिया ने टक्कर दी मगर वह चंद वोटों से पीछे हो गईं और फर्स्ट रनर-अप बनकर संतोष करना पड़ा। जीत के बाद मुत्थूकुमारण को 40 लाख 50 हजार रुपए प्राइज मनी दी गई।
27 साल के मुत्थूकुमारण कोई टीवी या फिल्म स्टार नहीं बल्कि एक यूट्यूबर हैं, जो पर्सनल व्लॉग्स और मूवी रिव्यूज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2019 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और आज उनके करोड़ों में फैंस हैं। लोगों को उनका मूवी रिव्यू करने का स्टाइल या व्लॉग खूब पसंद आता है।