शाहरुख, विक्रांत और रानी को मिला नेशनल अवॉर्ड, शुरू हुईं अविका-मिलिंद की शादी की रस्में..पढ़ें मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें

Edited By suman prajapati, Updated: 24 Sep, 2025 05:25 PM

read other big news from the entertainment world

23 सितंबर 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जहां शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी के नेशनल अवॉर्ड मिला। वहीं सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। दूसरी तरफ,...

मुंबई. 23 सितंबर 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जहां शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी के नेशनल अवॉर्ड मिला। वहीं सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। दूसरी तरफ, 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस अविका गौर अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड के संग शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। अविका और मिलिंद की शादी टीवी पर लाइव देखी जाएगी। अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। तो आइए जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मिला शाहरुख खान को मिला पहला राष्ट्रीय पुरस्कार,फ्लाइंग किस देकर किंग खान ने जीता दिल
 


बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने 30 साल लंबे करियर में आखिरकार पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। यह सम्मान उन्हें 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रदान किया। सोशल मीडिया पर समारोह से जुड़ी उनकी  तस्वीर वायरल होते ही फैंस का उत्साह दोगुना हो गया और उनकी इस जीत के लिए उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं।

 


Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को दिया ‘प्रिंसेस ट्रीटमेंट’, अपने हाथों से खिलाया खाना
https://bollywood.punjabkesari.in/entertainment/news/bigg-boss-19-amaal-malik-gives-princess-treatment-to-tanya-mittal-2217684

 

बिग बॉस 19 का हालिया एपिसोड भी बाकी एपिसोड्स की तरह ड्रामा, इमोशन और एंटरटेनमेंट से भरा हुआ रहा। कभी लड़ाई-झगड़ा तो कभी दोस्ताना पल, सबकुछ दर्शकों को देखने को मिला। शो के 30वें दिन नॉमिनेशन टास्क के दौरान अमाल मलिक और शहबाज ने मज़ेदार कमेंट्री कर माहौल बना दिया। वहीं नेहल चुड़ासामा के सीक्रेट वोट ने इस बार टीम शहबाज को इम्युनिटी दिला दी। अगले ही दिन यानी 31वें दिन की शुरुआत हुई तान्या मित्तल की एक दिलचस्प और निजी कहानी से, जिसमें उन्होंने अपनी कॉफी से जुड़ा अनोखा किस्सा शेयर किया।  

   

 

71st National Film Awards: शाहरुख, विक्रांत मैसी और रानी को मिला नेशनल अवॉर्ड, दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित हुए मोहनलाल

23 सितंबर 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जहां शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, मोहनलाल जैसे दिग्गज सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन कलाकारों को सम्मानित किया। समारोह की पहली झलक जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, दर्शकों और फैंस में उत्साह का माहौल बन गया।


 रैपर बादशाह को ये क्या हुआ? आंख पर पट्टी बंधी देख टेंशन में आए फैंस

मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख उनके फैंस चिंतित हो गए हैं। इन तस्वीरों में बादशाह की आंख सूजी और आंख पर पट्टी बंधी दिख रही है। रैपर की ऐसी हालत देखने बाद टेंशन में आए फैंस यही जानना चाह रहे हैं कि आखिर उनके साथ ऐसा क्या हुआ। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा

शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर गदगद हुईं पत्नी ने दिया तोहफा, बच्चे बोले- बधाई हो पापा, ये सिल्वर ही गोल्ड है

 बॉलीवुड के किंग खान के नाम से फेमस शाहरुख खान की खुशी इस वक्त क्लाउड नाइन पर है। एक्टर को करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिलने पर फैमिली की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है। शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने पति की सक्सेस पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें खास तोहफा भी दिया है। वहीं, बच्चों ने भी अपने पापा के लिए सोशल मीडिया पर प्यार जाहिर किया है।

 

लग्जरी कार टैक्स चोरी मामला:दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन के घर छापेमारी, कस्टम विभाग ने जब्त की लग्‍जरी कार

साउथ सिनेमा के दो बड़े स्टार दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार ये स्टार अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल,कस्मट विभाग के अधिकारी ऑपरेशन नुमखोर के तहत केरल में कई जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं। वह एक गैंग का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जो भूटानी की सेना की तरफ से छोड़े गए 150 से ज्यादा गाड़ियों की अवैध रूप से तस्करी करके उन्हें भारत में बेच रहे हैं। ऐसे में मलयालम एक्टर पृथ्वीराज और दुलकर सलमान का घर भी शामिल है। अब तक कोझिकोड और मल्लपुरम में 7 जगहों से 11 गाड़ियां जब्त की गई हैं।


रामलीला से निकाली गईं पूनम पांडे: अब नहीं बनेंगी 'मंदोदरी',देशभर में हो रहे विरोध के बाद बदला फैसला

 दिल्ली में हो रही लव कुश रामलीला में एक्ट्रेस पूनम पांडे को मंदोदरी की भूमिका दी गई थी। जब से मंदोदरी की भूमिका के लिए पूनम पांडे का नाम सामने आया था तब से ही संत समाज इसका विरोध कर रहा था। वहीं अब पूरे देश से हो रहे विरोध के चलते लव कुश रामलीला समिति ने फैसला लिया पूनम पांडे अब यह रोल नहीं निभाएंगी। यह किरदार अब कोई दूसरा कलाकार निभाएगा।

 

शुरू हुईं अविका-मिलिंद की शादी की रस्में:प्यार के रंग में रंगी 'बालिका वधू' की 'आनंदी' , देखें हल्दी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें


'बालिका वधू' की 'छोटी आनंदी' उर्फ अविका गौर देखते ही देखते काफी बड़ी हो गई हैं।अब रियल लाइफ में उन्हें उनका जगिया मिल चुका है जिससे वह शादी भी करने वाली हैं। जी हां,अविका गौर अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड के संग शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। अविका और मिलिंद की शादी टीवी पर लाइव देखी जाएगी। दरअसल,अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने कुछ महीने पहले ही सगाई की थी और उसके बाद पति पत्नी और पंगा का हिस्सा बने। अब एक्ट्रेस इसी शो में दुल्हन बनेंगी।अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं।


दिल्ली हाईकोर्ट से A.R. Rahman को मिली राहत, 'वीरा राजा वीरा' गाने के कॉपीराइट मामला रद्द


संगीतकार एआर रहमान और शास्त्रीय गायक उस्ताद फैयाज वासिफुद्दीन डागर के बीच चल रहा ‘धुन चोरी’ (कॉपीराइट) विवाद पर दिल्ली हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुना दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने तमिल फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' के गाने 'वीरा राजा वीरा' को लेकर दायर कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में एआर रहमान के पक्ष में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस गाने के खिलाफ दायर मुकदमे को रद्द कर दिया है।


कस्टम की रेड में फंसे अमित चकलक्कल, घर से जब्त हुईं लग्जरी कारें तो बोले-'मेरी तो एक ही है बाकि...

 एक्टर अमित चकलक्कल के घर हाल ही में कस्टम डिपार्टमेंट ने छापा मारा था। इस छापे में उनकी कई लग्जरी कारें जब्त की गईं थीं। इस मामले में एक्टर  बुधवार को कहा कि उनके यहां जितनी कारें जब्त की गईं थीं उनमें से उनकी सिर्फ एक कार थी।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!