Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Sep, 2025 10:14 AM

साउथ सिनेमा के दो बड़े स्टार दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार ये स्टार अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल,कस्मट विभाग के अधिकारी ऑपरेशन नुमखोर के तहत केरल में कई...
मुंबई:साउथ सिनेमा के दो बड़े स्टार दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार ये स्टार अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल,कस्मट विभाग के अधिकारी ऑपरेशन नुमखोर के तहत केरल में कई जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं।
वह एक गैंग का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जो भूटानी की सेना की तरफ से छोड़े गए 150 से ज्यादा गाड़ियों की अवैध रूप से तस्करी करके उन्हें भारत में बेच रहे हैं। ऐसे में मलयालम एक्टर पृथ्वीराज और दुलकर सलमान का घर भी शामिल है। अब तक कोझिकोड और मल्लपुरम में 7 जगहों से 11 गाड़ियां जब्त की गई हैं।

दुलकर सलमान की गाड़ी जब्त
दुलकर सलमान की गाड़ी जब्त कर ली गई है और उनसे कहा गया है कि अगर उनके पास और भी गाड़ियां है तो उसे भी वह बताएं और अधिकारियों के सामने लाएं। बताया जा रहा है कि जिन गाड़ियों को सीज किया गया है करीपुर एयरपोर्ट स्थित कस्टम ऑफिस में उन्हें ट्रांसफर किया गया है। इसमें लैंड क्रूज, लैंड रोवर, टाटा एसयूवी और महिंद्रा टाटा ट्रक शामिक है जो भूटानी सेना की तरफ से छोड़े गए थे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टम के अधिकारियों ने बताया कि भूटान से बिना टैक्स चुकाए पुराने वाहनों के रूप में महंगे वाहन लाए जाने की घटनाओं के बाद ये छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे लगभग 15 मामले सामने आए हैं। फिल्मी स्टार्स के घर पर छापेमारी के बारे में पूछे जाने पर एक अधिकारी ने कहा कि उनकी गाड़ियों के डॉक्यूमेंट्स की जांच की जा रही है।
ऑपरेशन नुमखोर अभी भी जारी है। कस्टम विभाग, छापेमारी में बरामद दस्तावेजों और सबूतों को इकट्ठा करके कानूनी कार्रवाई करेगा। दुलकर सलमान, पृथ्वीराज सुकुमारन, अमित चक्कलक्कल जैसे स्टार्स के घरों पर पड़े छापों ने सबका ध्यान खींचा। अधिकारियों का आरोप है कि भूटान में कुछ लग्जरी गाड़ियों की नीलामी के बाद स्मगलर फर्जी रजिस्ट्रशन डॉक्यूमेंट्स के जरिए पहले हिमाचल प्रदेश में उन्हें रजिस्टर्ड करवाते हैं और फिर उनको केरल में भेज देते हैं।