Edited By suman prajapati, Updated: 16 Dec, 2024 01:27 PM
हिंदी सिनेमा के दिवंगत दिग्गज एक्टर राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी के उपलक्ष्य में कपूर फैमिली ने तीन दिवसीय राज कपूर फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया था, जो 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक समाप्त होने वाला था, लेकिन ‘जनता की मांग' के मद्देनजर इस महोत्सव की अवधि...
मुंबई. हिंदी सिनेमा के दिवंगत दिग्गज एक्टर राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी के उपलक्ष्य में कपूर फैमिली ने तीन दिवसीय राज कपूर फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया था, जो 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक समाप्त होने वाला था, लेकिन ‘जनता की मांग' के मद्देनजर इस महोत्सव की अवधि बढ़ा दी गई है। इस समारोह को बढ़ाकर अब 19 दिसंबर तक कर दिया गया है।
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) ने रविवार को अपने ‘एक्स' पोस्ट पर लिखा, “जनता की मांग के कारण तारीख को आगे बढ़ाया गया! ‘राज कपूर 100' अब 19 दिसंबर, 2024 तक जारी रहेगा.”
मुंबई स्थित फाउंडेशन ने अपने पोस्ट में कहा कि दर्शक राज कपूर की पांच प्रतिष्ठित फिल्म ‘आवारा', ‘श्री 420', ‘संगम', ‘मेरा नाम जोकर' और ‘बॉबी' को पास के कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में देख सकेंगे। राज कपूर की अन्य प्रदर्शित फिल्म ‘आग', ‘बरसात', ‘जागते रहो', ‘जिस देश में गंगा बहती है' और ‘राम तेरी गंगा मैली' रहीं। उनके पोते और बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने पिछले महीने गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘राज कपूर 100' महोत्सव की घोषणा की थी।
फिल्म और रंगमंच के दिग्गज पृथ्वीराज कपूर के बेटे राज कपूर एक अभिनेता, संपादक, निर्देशक और निर्माता थे, जिन्होंने 1948 में आर.के. स्टूडियो की स्थापना की थी। अगर वो जिंदा होते तो 14 दिसंबर को पूरे 100 साल के हो जाते।
राज कपूर ने अपने चार दशक लंबे करियर में 10 फिल्मों का निर्देशन किया था, जिनमें से कुछ अविस्मरणीय क्लासिक फिल्मों की सूची में ‘‘आवारा'' और ‘‘श्री 420'' हैं, अन्य ‘‘बॉबी'' और ‘‘संगम'' ब्लॉकबस्टर फिल्में और फिर विवादास्पद हिट फिल्में हैं, जिनमें ‘‘सत्यम शिवम सुंदरम'', ‘‘प्रेम रोग'' और ‘‘राम तेरी गंगा मैली'' शामिल हैं।