सऊदी अरब में राज कपूर की पोती ने मचाया तहलका, ब्लाउज से छोटा जैकेट पहन करीना को देख थम जाएंगी सांसे

Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Dec, 2024 05:06 PM

kareena kapoor stylish look in chiffon gown and dramatic high neck jacket

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इंडस्ट्री की फैशन क्वीन हैं। बेबो अपने स्टाइलिश अवतार को लेकर हर दूसरे दिन चर्चा में आ जाती हैं। कपूर खानदान की कामयाब बेटी और सैफ अली खान की बेगम होने से ज्यादा करीना की पहचान उनकी एक्टिंग और खूबसूरती से होती है। तभी...

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इंडस्ट्री की फैशन क्वीन हैं। बेबो अपने स्टाइलिश अवतार को लेकर हर दूसरे दिन चर्चा में आ जाती हैं। कपूर खानदान की कामयाब बेटी और सैफ अली खान की बेगम होने से ज्यादा करीना की पहचान उनकी एक्टिंग और खूबसूरती से होती है। तभी तो  रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई हसीना पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

PunjabKesari

फेस्टिल के पहले दिन जहां करीना का पर्पल गाउन में ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला। वहीं दूसरे दिन ब्लाउज से छोटा जैकेट पहन बेबो ने कातिलाना अंदाज दिखाया। फेस्टिवल की फोटो सामने आते ही खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। 

PunjabKesari

करीना ने फैशन ब्रांड Kristina Fidelskaya के कलेक्शन से क्रॉप्ड जैकेट के साथ स्ट्रेपलेस गाउन पहनी थी।  कॉर्सेट स्टाइल टॉप के साथ डिजाइन वाइट गाउन बेहद खूबसूरत लग रही है।  आउटफिट की डिटेलिंग और सिल्हूट एक्ट्रेस की फिट बॉडी को कॉम्प्लीमेंट भी कर रही है।

PunjabKesari

 

लुक में सबसे ज्यादा ध्यान उनकी क्रॉप्ड जैकेट ही खींच रही है। जो, ब्लाउज से भी छोटी है हालांकि फुल स्लीव्स में डिजाइन की गई है। स्लीव्स की हेलाइन की लगा कट स्टाइलिश लुक दे रहा है। करीना कपूर ने कोई भी जूलरी नहीं पहनी थी। उन्होंने फ्लॉलेस मेकअप में स्मोकी साइज और ब्राउन शेड ग्लोसी लिपस्टिक लगाई थी।बालों को साइड पार्टिशन रखकर खुला छोड़ा हुआ था।

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!